scriptवटवा-हुब्बल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 14 से | Vatva-Hubballi weekly summer special train from 14th | Patrika News
अहमदाबाद

वटवा-हुब्बल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 14 से

विशेष किराए पर चलेगी, बुकिंग आज से अहमदाबाद. वटवा-हुब्बल्ली के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन (नं. 07334) 14 अप्रेल से 16 जून तक प्रति सोमवार वटवा से रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 7.45 बजे हुब्बल्ली पहुंचेगी। हुब्बल्ली-वटवा स्पेशल ट्रेन (नं. […]

अहमदाबादApr 10, 2025 / 10:15 pm

Rajesh Bhatnagar

विशेष किराए पर चलेगी, बुकिंग आज से

अहमदाबाद. वटवा-हुब्बल्ली के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन (नं. 07334) 14 अप्रेल से 16 जून तक प्रति सोमवार वटवा से रात 9.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 7.45 बजे हुब्बल्ली पहुंचेगी। हुब्बल्ली-वटवा स्पेशल ट्रेन (नं. 07333) 13 अप्रेल से 15 जून तक प्रति रविवार हुब्बल्ली से शाम 7.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 6.45 बजे वटवा पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, सांगली, मिरज, कुडाल, रायबाग, घटप्रभा, गोकाक रोड, बेलगाम, लोंडा, अलनावर एवं धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। बुकिंग शुक्रवार से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Hindi News / Ahmedabad / वटवा-हुब्बल्ली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 14 से

ट्रेंडिंग वीडियो