वडोदरा : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
22 चोरियोंं का भेद खुला, 5 लाख से ज्यादा का माल बरामद वडोदरा. शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रात के समय मंदिरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें दाहोद जिले की गरबाडा तहसील के गुलबार गांव निवासी उमेश मेडा (25), भाई अजय मेडा (23) और […]


22 चोरियोंं का भेद खुला, 5 लाख से ज्यादा का माल बरामद
वडोदरा. शहर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रात के समय मंदिरों में चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें दाहोद जिले की गरबाडा तहसील के गुलबार गांव निवासी उमेश मेडा (25), भाई अजय मेडा (23) और सीमलिया खुर्द गांव निवासी गोविंद मछार (23) शामिल हैं। टीम ने 22 चोरियों का भेद खोलते हुए आरोपियों से 5,03,781 रुपए का माल बरामद किया।क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक आर जी जाडेजा, एच डी तुवर, एन जी जाडेजा के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाई गई। सीसीटीवी, तकनीकी व मानवीय स्त्रोत आधारित जांच के दौरान आरोपियों के वर्णन व मोडस ओपरेंडी के आधार पर रेकॉर्ड की जांच की गई। साथ ही मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
तीन आरोपी दाहोद की ओर से मंदिर से चोरी कर कर कीमती जेवर के साथ दो शंकास्पद बाइक से सूरत की ओर जा रहे थे। इस दौरान वे वडोदरा में गोल्डन चौकड़ी के पास मौजूद थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर उमेश मेडा, अजय मेडा और गोविंद मछार को पकड़ा। तलाशी के दौरान 2 बाइक, 7 मोबाइल, 2 लाख रुपए से ज्यादा के नोट, सोने के जेवर, अलग-अलग धातु के यंत्र व मूर्तियां, 1 टोर्च, एक सरिया सहित कुल 5,03,781 रुपए का माल बरामद किया।
पूछताछ करने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। गहन पूछताछ में उन्होंने छह महीनों में वडोदरा शहर, भरूच, भायली, पोर, करजण, अंकलेश्वर, राजकोट-जेतपुर से मोबाइल, वाहन व मंदिरों में चोरी की 22 वारदातें कबूल की। उनके कब्जे से दो बाइक व चोरी की एक अन्य बाइक सहित 3 बाइक बरामद की गई। तीनों बाइक भरूच, करजण से चुराई गई थी। नकदी व मूर्तियों, यंत्रों को करजण, वरणामा, तरसाली, भायली, अटलादरा, लालबाग के मंदिरों से रात के समय चुराने की बात कबूली। संबंधित थानों को जानकारी देकर आरोपियों व माल को अटलादरा थाने को सौंपा गया।Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा : मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार