पकड़े गए आरोपियों में आंबावाडी सी एन विद्यालय के पास रहने वाला मनन पटेल (38) और राजपथ रंगोली रोड पर सेलिस्टेर कॉम्पलैक्स में पापा गो पान पार्लर निवासी मोहित विश्वकर्मा (20) शामिल हैं। इस मामले में मुंबई निवासी बशीर उर्फ सबान नाम के व्यक्ति को फरार घोषित किया है। जांच में सामने आया कि इस कॉम्प्लैक्स में अवैध रूप से ई-सिगरेट की बिक्री की जा रही थी। इसका संग्रह किया गया था। यहां से बरामद की गईं ई-सिगरेट को भी मुंबई से ही लाया गया था।
अहमदाबाद में ई-सिगरेट बेचने वाले लोगों पर स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) टीम की यह सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले कालूपुर थाना इलाके में एक अप्रेल को गांधी रोड पर दबिश देकर 9.11 लाख रुपए कीमत की 489 ई-सिगरेट जब्त की थीं। तीन आरोपियों मनोज जुमार्जी, भरत डर्बार और राकेश लखारा को पकड़ा था। अन्य 11 आरोपियों को फरार घोषित किया था। यहां पर भी मुंबई से ही ई-सिगरेट भेजी गई थीं।
बेसमेंट में पार्क कार में छिपाई थीं ई-सिगरेट
इमारत के बेसमेंट में पार्क दो कारों में मनन ने ई-सिगरेट को छिपाकर रखा था। ऐसे में टीम ने बेसमेंट में जाकर कारों की जांच की तो उसमें से ई-सिगरेट मिलीं। जिससे कारों को भी जब्त कर लिया।