scriptआणंद : आवारा श्वान का आतंक, काटने से 40 से अधिक लोग घायल | Terror of stray dog | Patrika News
अहमदाबाद

आणंद : आवारा श्वान का आतंक, काटने से 40 से अधिक लोग घायल

मंगलपुरा क्षेत्र की घटना आणंद. शहर के मंगलपुरा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से आवारा श्वान ने आतंक मचा रखा है। श्वान ने 40 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस कारण स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।जानकारी के अनुसार शहर के मंगलपुरा क्षेत्र में आरसीसी रोड के आसपास विभिन्न सोसाइटियों में पिछले […]

अहमदाबादApr 09, 2025 / 09:59 pm

Rajesh Bhatnagar

मंगलपुरा क्षेत्र की घटना

आणंद. शहर के मंगलपुरा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से आवारा श्वान ने आतंक मचा रखा है। श्वान ने 40 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस कारण स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार शहर के मंगलपुरा क्षेत्र में आरसीसी रोड के आसपास विभिन्न सोसाइटियों में पिछले 15 दिनों से आवारा श्वान ने आतंक मचा रखा है। सड़क से गुजरते अकेले पैदल यात्रियों पर एक श्वान हमला कर उन्हें काटता है। इस कारण स्थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में डर लगने लगा है।
मंगलपुरा क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला गुलाब कौर सुबह अपने घर से बाहर निकली और सड़क पार कर रही थी, तभी पीछे से आए एक श्वान ने बुजुर्ग महिला के पैर पर काट लिया। बुजुर्ग महिला चिल्लाने लगी और आसपास के लोग दौड़कर आए।
श्वान के पंजे से छुड़ाने के काफी प्रयास के बाद महिला का पैर श्वान के मुंह से निकाला गया। महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां पांव पर पांच टांके लगाने पड़े।
श्वान ने 40 से अधिक लोगों पर हमला किया। इनमें 8 साल के बच्चे से लेकर 75 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। श्वान के डर से बच्चे स्कूल जाने से और बुजुर्ग घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं।
लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि महानगरपालिका तत्काल कार्रवाई कर श्वानों को पकड़वाए और लोगों को श्वानोंं के आतंक से मुक्ति दिलाए।

Hindi News / Ahmedabad / आणंद : आवारा श्वान का आतंक, काटने से 40 से अधिक लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो