scriptGujarat: आठ दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, पारा 42 के पार रहने के आसार | Gujarat: Heat will show its intensity for the next eight days, mercury is likely to cross 42 degrees | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: आठ दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, पारा 42 के पार रहने के आसार

मौसम विभाग ने जारी किया हीट एक्शन प्लान, लोगों को सतर्क रहने का निर्देश

अहमदाबादApr 03, 2025 / 10:01 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad
Ahmedabad. गुजरात में आगामी एक सप्ताह तक गर्मी के तेवर कड़े रहने के आसार हैं। इस दौरान अहमदाबाद में पारा 42 से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इस संबंध में हीट एक्शन प्लान भी घोषित किया है। अहमदाबाद के अलावा कच्छ, सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि चार अप्रैल (शुक्रवार) को सौराष्ट्र में विशेषकर पोरबंदर में हीट वेव चलेगी। इस दौरान पारा 43 डिग्री व उससे ज्यादा रहने के आसार हैं। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। राजकोट, जूनागढ़ और कच्छ जिले में भी हीटवेव चलेगी। पारा 42 डिग्री व उससे अधिक रह सकता है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अरवल्ली, पंचमहाल, दाहोद, महीसागर, छोटाउदेपुर, नर्मदा, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दादरा नगर एवं हवेली में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। यह सिलसिला शनिवार, रविवार से लेकर 10 अप्रैल तक जारी रहने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को दोपहर के समय 12 से तीन बजे तक घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतनी चाहिए। पानी, नींबू का शरबत, छाछ का सेवन करना चाहिए। लंबे समय तक धूप के सीधे संपर्क में रहने से बचना चाहिए।

सुरेन्द्रनगर में पारा 43 पर पहुंचा, 5 शहर में 41 के पार

गुजरात में गुरुवार को भी गर्मी ने तेवर दिखाए। सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर में सबसे ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। 5 शहरों में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा रेकॉर्ड किया गया। भुज में 42.8, कंडला, राजकोट में 42.7, एयरपोर्ट पर 42, अमरेली में 41.3 , डीसा में 41.2, डिग्री पारा दर्ज किया गया। केशोद में 40.9 और अहमदाबाद में 40 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया। गांधीनगर में 39.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: आठ दिन गर्मी दिखाएगी तेवर, पारा 42 के पार रहने के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो