scriptअटलपुरम टाउनशिप बदल देगी इन गांवों की तस्वीर, घोषणा के साथ ही बढ़ गए जमीन के रेट | Patrika News
आगरा

अटलपुरम टाउनशिप बदल देगी इन गांवों की तस्वीर, घोषणा के साथ ही बढ़ गए जमीन के रेट

ग्वालियर रोड पर अब विकास का रास्ता खुल गया है। आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी आवासीय योजना अटल पुरम आने के बाद से यहां बिल्डरों में हलचल है। वहीं, जिन किसानों को मुआवजा मिला, वे भी जमीन में निवेश कर रहे हैं। इससे जमीन की दरों में उछाल आ गया है। सरकारी योजना आने के बाद यहां के सुनियोजित विकास का खाका तैयार हो रहा है। इससे आसपास के गांवों की भी तस्वीर बदल जाएगी।

आगराApr 06, 2025 / 07:55 am

Aman Pandey

NEW CITY IN AGRA, NEW TOWNSHIP ON GWALIOR ROAD, AGRA DEVELOPMENT AUTHORITY, NEW TOWNSHIP ATAL PURAM AGRA, NEW TOWNSHIP AGRA, NEW TOWNSHIP ATAL PURAM WILL BE ESTABLISHED ON GWALIOR ROAD IN AGRA
आगरा विकास प्राधिकरण की शास्त्रीपुरम आवासीय योजना के बाद करीब 36 ‌वर्ष बाद कोई बड़ी आवासीय योजना आ रही है। विकास प्राधिकरण ककुआ-भांडई में 138 हेक्टेयर में अटल पुरम बसा रहा है। मास्टर प्लान में जमीन का भू उपयोग बदलने के बाद योजना को गति मिल गई है। एडीए के अधिकारियों का कहना है कि जून तक योजना को लांच कर दिया जाएगा।

तीन चरणों में होगी भूखंडों की बिक्री

तीन चरणों में योजना में भूखंडों की बिक्री होगी। जब किसी क्षेत्र में सरकारी योजना आती है तो उसका प्रभाव आसपास के क्षेत्र में जरूर होता है। विकास प्राधिकरण अपनी योजना के लिए जो अवस्थापना सुविधाएं विकसित करेगा, उसका लाभ आसपास के गावों में मिलेगा। योजना में एडीए ने सीबीएसई का विद्यालय, एक इंटर कॉलेज, हॉस्पिटल, पुलिस थाना, मॉल, बैंक, छोटे बाजार अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जमीन आरक्षित की है। ऊंची इमारतें बनेंगी। इससे आसपास के क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। इस कारण वहां जमीन के रेटों में उछाल आ गया है।

मुआवजा ले चुके किसान भी खरीद रहे जमीन

ककुआ भांडई में प्रस्तावित अटल पुरम योजना के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने करीब 138 हेक्टेयर जमीन ली है। इसमें करीब 130 हेक्टेयर जमीन एडीए ने किसानों के साथ आपसी समझौते के तहत खरीदी है। किसानों को वर्तमान सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया गया है। जिन किसानों की जमीन टाउनशिप में गई हैं उन्हें भरपूर पैसा मिला है। अब वे मुआवजे में मिली धनराशि से जमीन खरीद रहे हैं। अधिकांश आसपास ही जमीन का सौदा कर रहे हैं।

इन गांवों की बदलेगी तस्वीर

बाद, सलमबाद, ककुआ, भांडई, मुढेरा, ककरारी, बहाई, इटौरा, रोहता, पचगाईं।

बिल्डरों ने डेरा डाला

आगरा विकास प्राधिकरण ने प्रस्तावित टाउनशिप के लिए जमीन की खरीद पूरी की है, वहीं बिल्डरों ने उस क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। रोहता से लेकर ककुआ-भांडई तक बिल्डरों ने जमीन खरीद के लिए काश्तकारों से संपर्क शुरू कर दिया है। रोहता के आसपास तो अब जमीन मिलना मुश्किल हो रहा है। क्षेत्रीय निवासी बलराम सिंह ने बताया आसपास के गांवों में बिल्डरों और उनके डीलर्स की गाड़ियां धूल उड़ा रही हैं। इनर रिंग रोड और दक्षिणी बाईपास के निर्माण के चलते बिल्डरों ने पहले से ही जमीनों की खरीद शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें

गजब: पुलिस को पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और डीएम के पिता से शांति भंग का खतरा, जानें क्यों?

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो टाउनशिप की घोषणा के साथ ही वहां जमीनों की दरों में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। स्थिति यह है कि ककुआ-भांडई के आसपास ग्वालियर रोड पर बनाई जा रही कॉलोनियों में अभी तक जमीन के रेट करीब चार हजार रुपये प्रति वर्गगज से लेकर आठ हजार रुपये तक थे। अब वहां जमीन के रेट आठ हजार रुपये प्रति वर्गगज से लेकर 15 हजार रुपये प्रति वर्गगज तक पहुंच गए हैं।

Hindi News / Agra / अटलपुरम टाउनशिप बदल देगी इन गांवों की तस्वीर, घोषणा के साथ ही बढ़ गए जमीन के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो