30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी
पश्चिमी हवाओं के गठजोड़ से यूपी के मौसम में बदलाव जारी है। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 अप्रैल को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 5 अप्रैल को बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। इससे तापमान में 2-3°C की गिरावट की संभावना है। 6 अप्रैल बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि बुधवार से मौसम में बदल गया। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है। लेकिन जिन इलाकों में इसका असर है, वहां बारिश के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं। इन जिलों बारिश का अलर्ट
मथुरा, हाथरस, आगरा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर ।