Agra Crime:
आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना में पांच महीने पहले दूसरी शादी करने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद मकान में ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया।
पड़ोसियों को जब घर से दुर्गंध आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में मां-बेटी का शव पड़ा मिला। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से कर रही जांच, पति फरार
एसीपी लोहामंडी का कहना है कि जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना से पुलिस को सूचना मिली कि कई दिनों से बंद एक घर से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में बेड पर इनाया (9) और जमीन पर उसकी मां शबीना का शव पड़ा था। महिला और बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे किसी धारदार हथियार से दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी। 5 माह पहले राशिद नाम के युवक से महिला की शादी हुई थी। फिलहाल आरोपी पति फरार है उसकी तलाश की जा रही है। पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। शव 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल हत्या की कोई स्पष्ट वजह अभी तक सामने नहीं आई है।