scriptपुतिन ने पीएम मोदी को रूस की विक्ट्री डे परेड में किया आमंत्रित, ट्रंप और जिनपिंग को भी भेजा न्यौता | Vladimir Putin invites PM Narendra Modi, Donald Trump and Xi Jinping to Russia's annual Victory Day Parade on May 9 in Moscow | Patrika News
विदेश

पुतिन ने पीएम मोदी को रूस की विक्ट्री डे परेड में किया आमंत्रित, ट्रंप और जिनपिंग को भी भेजा न्यौता

Russia’s Annual Victory Day Parade: रूस की सालाना विक्ट्री डे परेड का आयोजन मई में होगा। इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चाइनीज़ राष्ट्रपति शी जिनपिंग को न्यौता भेजा है।

भारतFeb 27, 2025 / 06:41 pm

Tanay Mishra

Indian PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin, US President Donald Trump, Chinese President Xi Jinping

Indian PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin, US President Donald Trump, Chinese President Xi Jinping (From top left to bottom right)

हर साल की तरह इस साल भी रूस (Russia) में विक्ट्री डे (Victory Day) का जश्न मनाया जाएगा। हर साल रूस में 9 मई को राजधानी मॉस्को (Moscow) में इस दिन का जश्न मनाया जाता है। यह दिन सोवियत संघ (Soviet Union) के नाज़ी जर्मनी (Nazi Germany) पर 1945 में जीत की खुशी में मनाया जाता है। देशभर में विक्ट्री डे के अवसर पर लोग जश्न मनाते हैं और मॉस्को में रेड स्क्वायर (Red Square) पर सेना की तरफ से विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) का आयोजन किया जाता है। इस साल इस अवसर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कुछ खास मेहमानों को न्यौता भेजा है।

पीएम मोदी, ट्रंप और जिनपिंग को किया आमंत्रित

इस साल 9 मई को मॉस्को में आयोजित विक्ट्री डे परेड को पुतिन बेहद ही शानदार और खास बनाना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुतिन ने इस परेड में शामिल होने और इसकी शोभा बढ़ाने के लिए अपने तीन दोस्तों को भी आमंत्रित किया है। हम बात कर रहे हैं भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की, जिन्हें पुतिन ने न्यौता भेजा है।


यह भी पढ़ें

अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद कोमा में भारतीय छात्रा, पिता ने लगाई तुरंत वीज़ा की गुहार तो विदेश मंत्रालय ने किया यूएस से संपर्क



होगा पहला अवसर

रूस की विक्ट्री डे परेड में पीएम मोदी, ट्रंप और जिनपिंग शामिल होंगे या नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि अगर ये तीनों मॉस्को जाते हैं, तो यह पहला मौका होगा जब दुनिया के ये 4 ग्लोबल लीडर्स एक साथ नज़र आएंगे।

पिछले साल हुई थी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात

पीएम मोदी पिछले साल अक्टूबर में16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के दौरे पर गए थे। 2024 में यह पीएम मोदी का दूसरा रूस दौरा था। इससे पहले वह जुलाई 2024 में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस गए थे। दोनों बार ही रूसी राष्ट्रपति ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया था और दोनों के बीच कई अहम विषयों पर बातचीत भी हुई थी।


Hindi News / World / पुतिन ने पीएम मोदी को रूस की विक्ट्री डे परेड में किया आमंत्रित, ट्रंप और जिनपिंग को भी भेजा न्यौता

ट्रेंडिंग वीडियो