कारों की टक्कर के बाद लगी आग
अल्माटी शहर की पुलिस (
Police) ने बताया कि इस रोड एक्सीडेंट में BMW-728 और Ford Mondeo की टककर हुई। दरअसल बीएमडब्ल्यू कार गलत लेन में चली गई और इसी वजह से उसकी फोर्ड कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से फोर्ड कार में आग भी लग गई, जिस पर कुछ देर बाद काबू पाया गया। इस रोड एक्सीडेंट में नुकसान बीएमडब्ल्यू कार को भी हुआ।
4 लोगों की हुई मौत, 1 घायल
कजाकिस्तान के अल्माटी शहर में हुए इस रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में फोर्ड कार में बैठे ड्राइवर और दो पैसेंजर्स के साथ ही बीएमडब्ल्यू कार में बैठे पैसेंजर की मौत हो गई। वहीं बीमएमडब्ल्यू कार का ड्राइवर इस हादसे में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।
मामले की जांच हुई शुरू
लोकल अधिकारियों ने इस रोड एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बीएमडब्ल्यू कार किस वजह से गलत लेन में जा घुसी। पुलिस बीएमडब्ल्यू कार के ड्राइवर की स्थिति सामान्य होने का भी इंतज़ार कर रही है, जिससे इस रोड एक्सीडेंट के बारे में उससे भी पूछताछ की जा सके।