ड्रैगन यान के हैच हुए बंद
प्रसारण मंगलवार सुबह 8:30 बजे ड्रैगन यान के हैच बंद हुआ। यान उतरने तक स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। इससे दर्शक इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बन सकेंगे।बुच और सुनीता ने किया शानदार काम
नासा के वैज्ञानिक स्टीव स्टिच ने कहा कि बुच और सुनीता ने शानदार काम किया है। हम उन्हें वापस लाने के लिए उत्साहित हैं। दोनों अंतरिक्ष यात्री लगातार कहते रहे हैं कि वे स्पेस स्टेशन में खुश हैं। हालांकि मेडिकल विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने की वजह से दोनों की सेहत पर प्रतिकूल असर का अंदेशा जाहिर किया है।जीवन चलने का नाम
वापसी में देरी के बावजूद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने आइएसएस पर काम जारी रखा। उन्होंने विभिन्न शोध परियोजनाओं और स्टेशन मेंटेनेंस में सहयोग किया। उनके साहस की इसलिए भी तारीफ हो रही है, क्योंकि इतने लंबे समय तक घर से दूर रहने के लिए उनके पास पर्याप्त निजी सामान नहीं था।सुनीता विलियम्स की वापसी का पूरा शेड्यूल
18 मार्च सुबह 8:15 बजे – हैच बंद करने की प्रक्रिया18 मार्च सुबह 10:15 बजे – अनडॉकिंग (यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 3.27 बजे- पृथ्वी पर वापसी
19 मार्च सुबह 6.00 बजे- प्रेस कॉन्फ्रेंस