scriptरिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, घरों में लगी आग, राह चलते लोग तक जले, सूडान में सैन्य अधिकारियों समेत अब तक 10 की मौत | Sudan Military Plane Crash 10 killed including Army officers and civilians | Patrika News
विदेश

रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, घरों में लगी आग, राह चलते लोग तक जले, सूडान में सैन्य अधिकारियों समेत अब तक 10 की मौत

Plane Crash: ये विमान अपने सैन्य मिशन पर था। विमान एक घनी आबादी में क्रैश हुआ जिसके चलते घरों में आग लग गई और राह चलते लोग भी जल गए।

भारतFeb 26, 2025 / 08:57 am

Jyoti Sharma

Sudan Military Plane Crash 10 killed including Army officers and civilians

Sudan Plane Crash

Sudan Plane Crash: सूडान में 25 जनवरी को एक विमान हादसा हुआ था, जिसमें भारतीयों समेत 20 लोग मारे गए थे। वहीं इस दुर्घटना के ठीक एक महीने बाद यहां पर एक सैन्य विमान क्रैश (Sudan Plane Crash) हो गया है। जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सैन्य अधिकारी और आम नागरिक भी शामिल है। सूडान की सेना ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा है कि ये हादसा विमान के एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हो गया।

तकनीकी खराबी से हुए हादसा

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा मंगलवार देर रात (स्थानीय समय) सूडान की राजधानी खार्तूम में हुआ। यहां के ओमदुरमान में सैन्य विमान ने सेडना एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस दुर्घटना की वजह विमान की तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। इस विमान में 4 लोगों का चालक दल था और ये कथित तौर पर सैन्य मिशन पर था। इसमें कई हाई रैंक वाले अधिकारी भी सवार थे। 

घनी आबादी में गिरा, घरों तक में लगी आग

इधर इस हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले लोगों ने एजेंसी को बताया कि विमान कम उंचाई पर था और अचानक नीचे गिर गया। जहां ये विमान गिरा वहां काफी घनी आबादी थी जिससे क्षेत्र में आग लग गई। 
सूडान न्यूज़ के मुताबिक इस विमान हादसे में एक ब्रिगेडियर जनरल, कई अधिकारी और सैनिक तथा कम से कम पाँच नागरिक मारे गए। हादसा इतना भीषण था कि विमान का मलबा घरों में बिखर गया, तथा कुछ घरों को काफी नुकसान पहुँचा। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद कई लोग जल गए और 10 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बाकी कई लोग गंभीर घायल भी हैं।

सैन्य मिशन में रुकावट

गौरतलब है कि ये विमान हादसा सूडान में चल रहे मानवीय संकट को और बढ़ाता है। जो अप्रैल 2023 से सूडानी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच के संघर्ष में उलझा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के मुताबिक, हिंसा में अब तक 29,600 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 15 मिलियन से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं ।

Hindi News / World / रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, घरों में लगी आग, राह चलते लोग तक जले, सूडान में सैन्य अधिकारियों समेत अब तक 10 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो