scriptहमास के खिलाफ हुए फिलिस्तीनी, आतंकी संगठन के विरोध में गाज़ा में सड़कों पर उतरे लोग | Palestinians protest against terrorist organization Hamas in Gaza | Patrika News
विदेश

हमास के खिलाफ हुए फिलिस्तीनी, आतंकी संगठन के विरोध में गाज़ा में सड़कों पर उतरे लोग

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब फिलिस्तीनी, हमास के ही खिलाफ हो गए हैं। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMar 27, 2025 / 01:39 pm

Tanay Mishra

Palestinians protesting against Hamas in Gaza

Palestinians protesting against Hamas in Gaza

इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध एक बार फिर से शुरू हो गया है और इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) में हमले कर दिए हैं। दोनों पक्षों के बीच कुछ समय के लिए सीज़फायर चला, लेकिन फिर इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना न सिर्फ गाज़ा में हवाई हमले कर रही है, बल्कि ज़मीनी हमले भी कर रही है। इससे गाज़ा में तबाही का दौर फिर से शुरू हो गया है। इज़रायली हमलों के फिर से शुरू होने की वजह से गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। इसी वजह से अब गाज़ा में कुछ ऐसा हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ।

हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हमास के खिलाफ गाज़ा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। मंगलवार को गाज़ा में हमास के खिलाफ 3 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें हज़ारों फिलिस्तीनियों (Palestinians) ने हिस्सा लिया। यह पहला मौका है जब गाज़ा में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गाज़ा में हमास के खिलाफ पहले भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनके बारे में लोकल और मिडिल ईस्टर्न मीडिया ने कभी रिपोर्टिंग नहीं की।


यह भी पढ़ें

आतंकी हमले में कैमरून के 20 सैनिकों की मौत, 10 हुए घायल



फिलिस्तीनियों ने हमास को बताया आतंकी संगठन

हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में फिलिस्तीनियों में हमास को आतंकी संगठन बताया। इतना ही नहीं, फिलिस्तीनियों ने हमास से गाज़ा की सत्ता छोड़कर चले जाने की भी मांग उठाई।


युद्ध से परेशान हो चुके हैं फिलिस्तीनी

इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War), जो 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था, की वजह से फिलिस्तीनी इलाकों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। युद्ध की शुरुआत में जो फिलिस्तीनी हमास का समर्थन कर रहे थे, वो भी अब इस युद्ध से परेशान होकर हमास के खिलाफ हो गए हैं। विरोध प्रदर्शनों के दौरान फिलिस्तीनियों ने “हमास आतंकी है”, “हम हमास को उखाड़ फेंकना चाहते हैं”, “चले जाओ हमास”, “जंग खत्म करो”, “फिलिस्तीन में बच्चे जीना चाहते हैं”, “हम शांति चाहते हैं” के नारे लगाए और इन स्लोगन्स के पोस्टर्स लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

हमास आतंकियों ने प्रदर्शनकारियों से की मारपीट

हमास के आतंकियों ने कई प्रदर्शनकारियों से मारपीट भी की। इन आतंकियों ने विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए, प्रदर्शनकारियों को अलग-थलग करने की कोशिश की।



यह भी पढ़ें

चीन से टैरिफ कम कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त..



Hindi News / World / हमास के खिलाफ हुए फिलिस्तीनी, आतंकी संगठन के विरोध में गाज़ा में सड़कों पर उतरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो