◙ विरोध प्रदर्शनों ने लिया दंगों का रूप
नेपाल में विरोध प्रदर्शनों ने दंगों का रूप ले लिया है। शुक्रवार को राजशाही के समर्थन में नेपाल में कई जगह दंगे हुए। इन दंगों में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। राजशाही के समर्थन में नेपाल में हो रहे दंगें आने वाले समय में और गंभीर हो सकते हैं। दंगाइयों ने कुछ इमारतों में आग भी लगा दी। कई दुकानें लूटी और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
◙ स्थिति को बिगड़ते देख सरकार ने तैनात की सेना
नेपाल में स्थिति को बिगड़ते देखकर नेपाल सरकार ने राजधानी काठमांडू में सेना तैनात कर दी। यह फैसला स्थिति के ज़्यादा बिगड़ने पर उसे काबू में लाने के लिए लिया गया है।
◙ राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू
नेपाल सरकार ने दंगों की वजह से राजधानी काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया है। दंगाइयों को प्रदर्शन वाले स्थानों से हटने के निर्देश दे दिए गए हैं और साथ ही लोगों से घर के अंदर रहने का अनुरोध किया गया है।
◙ राजशाही के साथ पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी की मांग
नेपाल में राजशाही के समर्थन में विरोध प्रदर्शन और दंगे कर रहे लोगों की मांग है देश में राजशाही के साथ पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी। ये लोग चाहते हैं कि नेपाल की सत्ता में फिर से ज्ञानेंद्र आ जाए और देश में पहले की तरह राजतंत्र लागू हो जाए।