scriptइज़रायली पीएम का बड़ा फैसला, पूर्व नेवी कमांडर को बनाया खुफिया एजेंसी का नया चीफ | Israel PM Benjamin Netanyahu picks ex-naval commander Eli Sharvit as new head of Shin Bet security agency | Patrika News
विदेश

इज़रायली पीएम का बड़ा फैसला, पूर्व नेवी कमांडर को बनाया खुफिया एजेंसी का नया चीफ

New Shin Bet Chief: इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व नेवी कमांडर को खुफिया एजेंसी शिन बेट का चीफ बनाया है। कौन है वो पूर्व नेवी कमांडर? आइए जानते हैं।

भारतMar 31, 2025 / 11:34 am

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu appoints Eli Shavrit as new chief of Shin Bet

Benjamin Netanyahu appoints Eli Shavrit as new chief of Shin Bet

इज़रायल के लिए उसकी खुफिया एजेंसियों मोसाद (Mossad) और शिन बेट (Shin Bet) ने हमेशा से ही अहम रही हैं और दोनों ही एजेंसियों ने देश के लिए कई बड़े काम भी किए हैं। सैन्य कार्रवाइयों में दोनों खुफिया एजेंसियों की जानकारियों का सेना को काफी फायदा मिला है। इतना ही नहीं, इन खुफिया एजेंसियों के एजेंट्स ने भी इज़रायल के कई दुश्मनों के खात्मे में योगदान दिया है। इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) हो, या फिर हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ इज़रायल की जंग, मोसाद और शिन बेट ने सेना की काफी मदद की है। अब इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शिन बेट के विषय में एक बड़ा फैसला लिया है।

किसे बनाया शिन बेट का नया चीफ?

इज़रायली पीएम नेतन्याहू ने पूर्व नेवी कमांडर एली शार्विट (Eli Sharvit) को खुफिया एजेंसी शिन बेट का नया चीफ बनाने का फैसला लिया है। नेतन्याहू के ऑफिस ने आज ही इस बारे में जानकारी दी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ गए नेतन्याहू

नेतन्याहू के ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि 7 योग्य उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद नेतन्याहू ने शार्विट को शिन बेट का अगला चीफ बनाने का फैसला लिया। इससे पहले रोनेन बार (Ronen Bar) शिन बेट के चीफ थे, लेकिन उन्हें नेतन्याहू ने बर्खास्त कर दिया है। हालांकि इज़रायल के सुप्रीम कोर्ट ने इस बर्खास्तगी पर रोक लगाई हुई है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर नेतन्याहू ने शार्विट को शिन बेट का नया चीफ नियुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें

बलूच उग्रवादियों ने 32 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया

Hindi News / World / इज़रायली पीएम का बड़ा फैसला, पूर्व नेवी कमांडर को बनाया खुफिया एजेंसी का नया चीफ

ट्रेंडिंग वीडियो