scriptIsrael-Hamas War: इज़रायल के हमलों से हमास परेशान, जल्द से जल्द युद्ध-विराम की जताई इच्छा | Israel-Hamas War: Terrorist organization wants peace and end of war in Gaza | Patrika News
विदेश

Israel-Hamas War: इज़रायल के हमलों से हमास परेशान, जल्द से जल्द युद्ध-विराम की जताई इच्छा

इज़रायल और हमास के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है और अब हमास के हौसले भी चकनाचूर हो गए हैं। इज़रायली हमलों से हमास परेशान हो चुका है और साथ ही उसके सुर भी बदल गए हैं।

भारतApr 18, 2025 / 11:14 am

Tanay Mishra

Benjamin Netanyahu and Hamas terrorists

Benjamin Netanyahu and Hamas terrorists

इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध जारी है। सीज़फायर के लिए वार्ता के बीच गाज़ा (Gaza) में घमासान चल रहा है, जिसकी वजह से जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि अब लग रहा है कि जल्द ही इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) थम सकता है। जिस हमास ने इज़रायल पर हमला करते हुए इस युद्ध की शुरुआत की थी, अब वो खुद ही इस जंग के चलते हताश हो चुका है।

◙ इज़रायली सेना लगातार कर रही हवाई और ज़मीनी हमले

इज़रायली सेना लगातार गाज़ा पर हवाई और ज़मीनी हमले कर रही है। जब से यह युद्ध फिर से शुरू हुआ है, इज़रायली हमले भी तेज़ी से बढ़ गए हैं। इज़रायली सैनिक गाज़ा में अंदर तक घुसते हुए कार्रवाई कर रहे हैं और ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं।

◙ हर दिन मर रहे कई फिलिस्तीनी

इज़रायली हमलों में हर दिन कई फिलिस्तीनी मर रहे हैं। सिर्फ गाज़ा में ही मृतकों के आंकड़े पर गौर किया जाए, तो वो 51 हज़ार पार कर चुका है। गाज़ा के आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में भी लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

◙ हमास के बदले सुर, पूर्ण युद्ध-विराम की जताई इच्छा

इज़रायल के लगातार हमलों की वजह से अब हमास भी परेशान हो चुका है और उसके सुर बदल गए हैं। जो हमास पहले युद्ध से पीछे न हटने पर अडिग था, अब वो गाज़ा में युद्ध नहीं चाहता। हमास के नेता ने भी कहा कि गाज़ा में कोई भी नहीं चाहता कि युद्ध और आगे बढ़े। हमास चाहता है कि गाज़ा में जल्द से जल्द पूर्ण युद्ध-विराम लागू हो।

◙ सभी इज़रायली बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हमास

इज़रायल के खिलाफ युद्ध को खत्म करने के लिए हमास सभी इज़रायली बंधकों की रिहाई के लिए भी तैयार है। युद्ध-विराम के लिए इज़रायल शुरू से ही अपने सभी बंधकों की रिहाई चाहता है और अब हमास ऐसा करने के लिए तैयार भी है। हालांकि हमास ने यह भी कहा है कि इज़रायल को भी अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना होगा।

◙ क्या जल्द खत्म होगा इज़रायल-हमास युद्ध?

हमास के सुर बदलने से अब लग रहा है कि जल्द ही इज़रायल-हमास युद्ध खत्म हो सकता है। सभी मध्यस्थ भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाए, जिससे गाज़ा में चल रही जंग खत्म हो जाए।

यह भी पढ़ें

Florida University Shooting: फ्लोरिडा की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 2 की मौत और 5 घायल

Hindi News / World / Israel-Hamas War: इज़रायल के हमलों से हमास परेशान, जल्द से जल्द युद्ध-विराम की जताई इच्छा

ट्रेंडिंग वीडियो