हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर का हुआ काम तमाम
इज़रायली सेना के इस ड्रोन स्ट्राइक में हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर हसन कमाल हलावी (Hassan Kamal Halawi) का काम तमाम हो गया। एक नज़दीकी अस्पताल में हलावी के शव को देखने के बाद हिज़बुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें
इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद
इज़रायली सेना ने की पुष्टि
इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि नबातिह में किए गए ड्रोन हमले में हलावी मारा गया। इज़रायली सेना ने बताया कि हलावी, दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्लाह की टैंक-रोधी इकाई का चीफ था। इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चले आ रहे युद्ध के दौरान हलावी ने इज़रायल के खिलाफ़ कई आतंकी हमलों में अहम भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं, दक्षिणी लेबनान में कई आतंकियों को हथियारों की सप्लाई करने में भी हलावी का हाथ था। यह भी पढ़ें