सीजफायर समझौते को लेकर ट्रंप ने दी पुतिन को चेतावनी
ट्रंप ने बुधवार को पुतिन को चेतावनी दी है कि अगर रूस ने युद्ध खत्म करने के सीज़फायर प्रस्ताव पर सहमति नहीं जताई, तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। ट्रंप ने साफ कर दिया कि ऐसी स्थिति में रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
“रूस को पहुंचा सकते हैं भारी नुकसान
ट्रंप ने कहा, “हम रूस के साथ ऐसी चीज़ें कर सकते हैं, जिससे रूस को भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहता। मैं इस युद्ध में शांति चाहता हूं। मुझे लगता है कि हम इस युद्ध को खत्म करने के करीब पहुंच रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस युद्ध को पूरी तरह से खत्म करवा पाएंगे।”
अमेरिकी अधिकारी जाएंगे रूस
व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई कि इस हफ्ते के अंत में अमेरिकी अधिकारी स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) रूस जाएंगे। इस दौरान वह रूसी राजधानी मॉस्को में रूसी अधिकारियों से इस युद्ध को खत्म करने के विषय में अमेरिकी सीज़फायर प्रस्ताव के बारे में बात कर सकते हैं।