◙ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर होगी चर्चा
ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बातचीत में मुख्य रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने और शांति की स्थापना करने पर जोर रहेगा। दोनों राष्ट्रपति इस बारे में हर पहलू पर बातचीत करेंगे।
◙ युद्ध-विराम के लिए आवश्यक शर्तों और सीज़फायर पर बातचीत
अमेरिका की तरफ से इस युद्ध में शांति की शुरुआत के लिए 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस पर यूक्रेन ने सहमति जता दी है। हालांकि रूस ने अभी तक इस प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है। हालांकि पुतिन इसका समर्थन कर चुके हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी रख चुके हैं। दोनों के बीच होने वाली बातचीत में इन आवश्यक शर्तों और 30 दिन के सीज़फायर पर बातचीत होगी।
◙ शांति की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार
ट्रंप और पुतिन की बातचीत में युद्ध को खत्म करने और शांति की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार करने पर भी बात होगी। इस रोडमैप के लिए ज़रूरी बातों पर चर्चा हो सकती है।
◙ मुलाकात के विषय में बातचीत
ट्रंप और पुतिन, दोनों ही एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में दोनों की बातचीत के दौरान संभावित मुलाकात की जगह और इसके लिए किस दिन का निर्धारण करना चाहिए, इस बारे में भी बातचीत हो सकती है।