◙ स्टील-एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना करने के फैसले को लिया वापस
हाल ही में कनाडा (Canada) के ओंटारियो (Ontario) प्रांत ने अमेरिका के मिनेसोटा (Minnesota), न्यूयॉर्क (New York) और मिशिगन (Michigan) राज्यों में बिजली निर्यात पर 25% शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी, जिससे लगभग 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ता प्रभावित होंगे। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड (Doug Ford) ने साफ-साफ कहा था कि अगर अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया, तो वह अमेरिका को बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर सकते हैं। कनाडा की इस धमकी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान कर दिया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि यह टैरिफ वृद्धि 12 मार्च से लागू होगी। लेकिन जैसे ही इस फैसले को लागू करने का दिन आया, वैसे ही ट्रंप के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार बयान पीटर नवारो (Peter Navarro) ने कहा कि कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को दोगुना कर 50% करने की योजना को रोक दिया गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध के कारण भ्रम और अनिश्चितता बनी हुई है।◙ कनाडा-मैक्सिको पर भी टैरिफ पर लगाई रोक को दो बार बढ़ाया
डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी से कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि इसके लागू होने से पहले ही इस पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी गई। इस रोक के खत्म होने के बाद भी ट्रंप ने कुछ अन्य सामानों के आयात पर भी लगाए जाने वाले टैरिफ पर एक बार फिर रोक को बढ़ाते हुए इसे 2 अप्रैल तक करने का फैसला लिया। यह भी पढ़ें
भारत के पड़ोसी देश में फिर तख्तापलट की अटकलें, आगे क्या मोड़ ले सकती है बांग्लादेश की राजनीति?
◙ रूस-यूक्रेन युद्ध में भी लिया यू-टर्न
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के मामले पर भी ट्रंप पलटते नजर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस (White House) के ओवल ऑफिस (Oval Office) में मीडिया के जमावड़े के सामने ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच हुई कहासुनी के बाद अमेरिका ने तुरंत यूक्रेन को सैन्य सहायता देने के साथ ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की मीटिंग के बाद ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वो यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर लगा अपना प्रतिबंध तुरंत हटा लेंगे। यह घोषणा सऊदी अरब (Saudi Arabia) में यूक्रेन और अमेरिका के बीच वार्ता के दौरान की गई। ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने के बाद ही उनका झुकाव रूस की ओर देखा गया, लेकिन अब इस मामले में भी ट्रंप पलटते नज़र आ रहे हैं। ने यह भी कहा कि वह रूस के साथ युद्ध में 30 दिन के संघर्ष विराम के लिए तैयार है, जो क्रेमलिन समझौते के अधीन होगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच काला सागर में सीज़फायर और यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर रूसी हमले पर 30 दिन की रोक लगाई गई है।◙ रेसिप्रोकल टैरिफ पर भी राहत देने का किया ऐलान
भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Indian PM Narendra Modi) के अमेरिका दौरे से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान किया था। ट्रंप की इस पॉलिसी के अनुसार जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएंगे, अमेरिका भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इसे लागू करने के लिए 2 अप्रैल का दिन तय किया गया। ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया था कि इसमें किसी भी देश को, किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है। रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने से कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने कहा कि वह कई देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ से राहत दे सकते हैं। हालांकि यह राहत पारस्परिक होगी। यह भी पढ़ें