scriptचीन से टैरिफ कम कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त.. | Donald Trump says he may offer to reduce tariffs on China for sale of TikTok | Patrika News
विदेश

चीन से टैरिफ कम कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त..

Tariff Relief For China?: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब चीन को भी टैरिफ में राहत देने के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक बड़ी शर्त भी रखी है। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

भारतMar 27, 2025 / 10:36 am

Tanay Mishra

Donald Trump's plan for TikTok

Donald Trump’s plan for TikTok

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह कई देशों पर टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप कई मौकों पर टैरिफ को अमेरिका के लिए अहम बता चुके हैं। उनका मानना है कि टैरिफ से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि देश का कर्ज़ भी कम होता है। अपने ‘टैरिफ वॉर’ के तहत ट्रंप ने सबसे पहले चीन (China) को निशाना बनाया था। लेकिन अब इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति ने यू-टर्न ले लिया है।

चीन को दे सकते हैं टैरिफ से राहत, लेकिन एक शर्त पर..

ट्रंप ने ओवल ऑफिस (Oval Office) में मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह चीन पर लगाए टैरिफ में कुछ राहत दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बड़ी शर्त भी रख दी। ट्रंप ने कहा कि अगर चीन लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) की बिक्री के लिए राज़ी हो जाता है, तो वह चीन को टैरिफ में कुछ छूट दे सकते हैं।


यह भी पढ़ें

इस मुस्लिम देश में 130 साल पुराने मंदिर की जगह बनेगी मस्जिद, छिड़ा विवाद



चार ग्रुप्स से चल रही है बातचीत

ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका, टिकटॉक को खरीदने में रुचि रखने वाले चार ग्रुप्स से बातचीत कर रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य अनिश्चित है।

अमेरिका में क्यों है टिकटॉक का भविष्य अनिश्चित?

टिकटॉक को लंबे समय से प्राइवेसी और डेटा के लिहाज से सुरक्षित नहीं माना जाता। भारत (India) में इसी वजह से इसे बैन किया जा चुका है। अमेरिका में भी पिछले कुछ समय से इसे बैन करने की मांग उठाई जा रही है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले इसे बैन भी कर दिया गया था, लेकिन फिर ट्रंप ने इस पर लगे बैन को हटाकर इसे 75 दिन की राहत देने का फैसला लिया। हालांकि ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि अमेरिका में टिकटॉक तभी चलेगा, जब चीन उसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए राज़ी हो जाएगा। हालांकि चीन के इस ऐप को बेचने की उम्मीद न के बराबर है, क्योंकि चीन के लिए टिकटॉक काफी फायदेमंद है।

Hindi News / World / चीन से टैरिफ कम कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त..

ट्रेंडिंग वीडियो