◙ ट्रंप ने जताई अमेरिका-चीन में समझौते की उम्मीद
अमेरिका-चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ के मामले में ट्रंप ने पहले साफ कर दिया था कि वह इस मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे। हालांकि अब ट्रंप ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है और दोनों देशों के बीच जल्द ही टैरिफ के इस मामले में समझौते की उम्मीद जताई है। इस मामले में ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से बात करने के लिए भी तैयार हैं।
◙ चीन के खिलाफ टैरिफ में करेंगे कटौती
ट्रंप ने चीन पर काफी ज़्यादा टैरिफ लगाया हुआ है, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ इतना ज़्यादा नहीं रहेगा। ट्रंप ने कहा है कि वह चीन पर लगाए टैरिफ पर कटौती करेंगे।
◙ शून्य नहीं होगा टैरिफ
ट्रंप भले ही चीन पर लगाए टैरिफ पर कटौती करने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया है कि चीन पर टैरिफ शून्य नहीं होगा। ट्रंप ने कहा कि पहले चीन पर शून्य टैरिफ था, जिसका अमेरिका को काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
◙ अचानक क्यों लेना पड़ा ट्रंप को यू-टर्न?
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट (Scott Bessent) ने मंगलवार को बयान देते हुए कहा था कि उच्च टैरिफ अस्थिर थे और उन्हें अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ‘टैरिफ वॉर’ के कम होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि दोनों ही देशों के लिए यह असहनीय है। दोनों देशों के बीच चल रहे इस टैरिफ वॉर के चलते अमेरिका और चीन के शेयर बाजार में काफी नुकसान हुआ है अमेरिकी ऋण पर ब्याज दरें बढ़ गई हैं क्योंकि निवेशक धीमी आर्थिक वृद्धि और उच्च मुद्रास्फीति के दबाव के बारे में चिंतित हैं। ‘टैरिफ वॉर’ का असर दोनों देशों पर पड़ा है और अमेरिका को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिसके बारे में ट्रंप ने नहीं सोचा था। ऐसे में अब ट्रंप को यू-टर्न लेना पड़ा है।