6 लोगों ने गंवाई जान
रूस के बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में आज अपार्टमेंट की बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस बारे में पुष्टि की। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें 3 लड़कियाँ और 2 लड़के हैं। इसके अलावा 33 साल के एक शख्स की भी इस हादसे में मौत हो गई।
आग पर पाया गया काबू, अपार्टमेंट बिल्डिंग को हुआ काफी नुकसान
बश्कोर्तोस्तान रिपब्लिक के गाँव में जिस अपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगी, उस पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। हालांकि आग की वजह से बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है।
मामले की जांच शुरू
आग किस वजह से लगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लोकल पुलिस (
Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग लगने का क्या कारण था। पुलिस ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है जिससे अगर उन्हें कुछ पता हो, तो जांच में मदद मिल सके।