वैन पलटने से गंभीर घायल ने दम तोड़ा, पंचायत समिति सदस्य था मृतक
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव के पास दो दिन पूर्व वैन पलटने से हुए हादसे में गंभीर घायल पंचायत समिति सदस्य की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव के पास दो दिन पूर्व वैन पलटने से हुए हादसे में गंभीर घायल पंचायत समिति सदस्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के सांकड़ा गांव से भणियाणा जाने वाले मार्ग पर एक वैन पलट गई थी।हादसे में सवार 7 जने घायल हो गए थे, जिनमें से गंभीर घायल 4 जनों को जोधपुर रैफर किया गया था। इनमें एक गंभीर घायल की सोमवार की रात मौत हो गई थी। गंभीर घायल नेतासर निवासी भणियाणा पंचायत समिति के सदस्य खेताराम पंवार ने मंगलवार की रात जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर सांकड़ा पुलिस बुधवार को सुबह जोधपुर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंचायत समिति सदस्य की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Hindi News / वैन पलटने से गंभीर घायल ने दम तोड़ा, पंचायत समिति सदस्य था मृतक