मुख्यमंत्री डॉ. यादव(CM Mohan Yadav Birthday) अपने 60वें जन्मदिन पर उज्जैन को 26 नई औद्योगिक इकाइयों की सौगात देंगे। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में 22 नए उद्योगों की आधारशिला रखी जाएगी वहीं चार इकाइयों का लोकार्पण होगा। सभी परियोजनाओं में 957.98 करोड़ का निवेश होगा, जिससे लगभग 4796 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इन परियोजनाओं के माध्यम से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
ये भी पढें
– CM Mohan Yadav Birthday : छात्र नेता से लेकर मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री तक का सफर 11 इकाई विक्रम उद्योगपुरी में लगेंगी-सीएम डॉ. यादव ने उज्जैन(Ujjain) को औद्योगिक हब बनाने की कई योजनाएं शुरू की हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण विक्रम उद्योगपुरी है। मुख्यमंत्री ने कई उद्योगपतियों से संपर्क कर विक्रम उद्योगपुरी में निवेश के लिए प्रेरित किया है। इसी का परिणाम है कि 26 उद्योगों में से सबसे ज्यादा 11 यूनिट विक्रम उद्योगपुरी में लगेंगी। इसके नजदीक मेडिकल डिवाइस पार्क में तीन इकाइयां स्थापित होंगी। 10 यूनिट्स ताजपुर-उज्जैन में लगेंगी।
इनका लोकार्पण
विक्रम उद्योगपुरी(Vikram Udyogpuri) में रेलसस प्रालि (97 करोड़ रुपए), इस्कॉन बालाजी फूड्स प्रालि, (122 करोड़), कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट व ताजपुर में स्वाति एंटरप्राइजेज। उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प-विक्रम उद्योगपुरी में अमूल, पेप्सिको इंडिया व एमडीएच जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही निवेश कर चुकी हैं। यह इंडस्ट्रियल पार्क 1133 एकड़ में फैला हुआ है। इसे डीएमआइसी के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। यहां 5200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे 15 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क भी विकसित हो रहा है। यह 360 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसमें 1855 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं और 6900 से अधिक रोजगार के अवसर आएंगे। विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का अवार्ड मिला है। ये भी पढें
– किसानों को मिलेगा मुआवजा, बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई थी फसल इन उद्योगों का होगा भूमिपूजन
विक्रम उद्योगपुरी(Vikram Udyogpuri) में सिग्नीफाई आरबीटी कॉन्सेप्शन प्रालि, (100 करोड़), 25 से 50 करोड़ के निवेश वाली पायनियर इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज, प्रेम मोटर्स (भारत), श्रीपति मॉलिक्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, कैंडीटॉय कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड, एएम वुड टॉयज, अलीशा फूड्स प्रालि। 10 करोड़ से कम निवेश वाली इकाइयों में एजी प्रोपैक एलएलपी, एसएस इलेक्ट्रिकल्स, जेएसके फूड्स, महालक्ष्मी एंटरप्राइजेज, टीआर जायसवाल, कान्हा इंडस्ट्रीज, शिव शक्ति एग्रो, स्वाति एंटरप्राइजेज, भदावर सीड्स एंड फर्टिलाइजर्स, महाकाल इंडस्ट्रीज, यूविटेल टेक्नोलॉजीज, बसी सर्जिकल सोल्यूशंस, अमूल्यम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड का भूमिपूजन होगा। दुर्गापुरा-देवास में व्यंकटेश स्ट्रेटजिक मेटल्स प्रालि का भूमिपूजन होगा, जो 375 करोड़ का निवेश करेगी और रोजगार के 1600 अवसर पैदा करेगी।
ये भी पढें –
मस्जिदों में महिलाओं के नमाज पढ़ने की व्यवस्था, ये है शर्त निवेश का पसंदीदा केंद्र बना मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश निवेश का पसंदीदा केंद्र बनता जा रहा है। उज्जैन और देवास में 26 औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत इस दिशा में बड़ी उपलब्धि है। इन इकाइयों से पांच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा और एक हजार करोड़ का निवेश आएगा। विक्रम उद्योगपुरी और मेडिकल डिवाइसेस पार्क जैसी योजनाएं निवेशकों के लिए आदर्श मॉडल बन रही हैं। हमारा प्रयास है कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई दी जाए। – राजेश राठौड़, कार्यकारी निदेशक, एमपीआइडीसी