scriptट्रेन में अटेंडर सादिक ने की महिला से अश्लील हरकत, मचा हंगामा | mp news Train attendant Sadiq behaved indecently with a woman | Patrika News
उज्जैन

ट्रेन में अटेंडर सादिक ने की महिला से अश्लील हरकत, मचा हंगामा

mp news: हावड़ा एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, अटेंडर की पिटाई के बाद उज्जैन जीआरपी को सौंपा…।

उज्जैनMar 08, 2025 / 10:20 pm

Shailendra Sharma

UJJAIN
mp news: मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन में अटेंडर ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की। महिला ने विरोध किया तो ट्रेन में सवार यात्रियों ने पहले तो अटेंडर को पकड़कर तबीयत से पीटा और फिर उज्जैन स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया। जिस महिला के साथ अटेंडर ने छेड़छाड़ की थी वो उज्जैन की रहने वाली है और जब उसके परिजन को इस बारे में पता चला तो वो भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंच गए और जमकर हंमागा हुआ।
aaropi

उज्जैन की रहने वाली महिला अपने पति व ढाई साल के बच्ची के साथ हावड़ा एक्सप्रेस से रांची से उज्जैन आ रही थी। थर्ड एसी कोच में यात्रा कर रही महिला के पास कन्फर्म टिकट नहीं था। अटेंडर सादिक पठान (निवासी बेरसिया, भोपाल) ने टीसी से टिकट कन्फर्म करवाने और अपनी सीट पर बैठने का भरोसा दिलाया। बेगूसराय स्टेशन से ट्रेन के छूटने के बाद महिला सो गई। इसी दौरान अटेंडर सादिक ने महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। महिला ने तुरंत शोर मचाया, जिससे कोच में हड़कंप मच गया। परिजनों और यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़ें

एमपी में पोते की चिता में कूदकर दादा ने दी जान..



ट्रेन में हुई घटना के बारे में जब उज्जैन में रहने वाले परिजन को पता चला तो भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर पहुंच गए और जब ट्रेन उज्जैन आई तो स्टेशन पर अटेंडर को उतारकर जमकर हंगामा किया। किसी तरह जीआरपी ने मामले को संभाला और आरोपी अटेंडर सादिक को अपनी हिरासत में लिया। जीआरपी के अनुसार महिला और उसके परिजनों ने आरोपी को पकड़कर सौंपा है। मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ujjain / ट्रेन में अटेंडर सादिक ने की महिला से अश्लील हरकत, मचा हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो