scriptएमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 150 से ज्यादा घर होंगे जमींदोज | Bulldozer Action will be used on houses for road widening in Ujjain | Patrika News
उज्जैन

एमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 150 से ज्यादा घर होंगे जमींदोज

Ujjain News Bulldozer Action: रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते नृसिंहघाट तिराहे तक सड़कें होंगी चौड़ी, नगर निगम शहर के 6 मार्गों को 80 फीट तक करेगा चौड़ा, रहवासियों ने जताया विरोध, 150 से ज्यादा मकानों पर लगाए लाल निशान

उज्जैनMar 05, 2025 / 01:01 pm

Sanjana Kumar

Ujjain News bulldozer action

Ujjain News bulldozer action

Ujjain News Bulldozer Action: नगर निगम ने रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते नृसिंहघाट तिराहे तक के मार्ग चौड़ीकरण के चलते मंगलवार को प्रभावित होने वाले मकानों पर लाल निशान लगाए। मार्ग के करीब 171 मकानों को चिह्नित किया है। तीन चौराहे पर मौजूद 20 मकानों पर बाद में निशान लगाए जाएंगे।
सिंहस्थ-2028 के तहत निगम शहर के 6 मार्गों का चौड़ीकरण कर रहा है। इसी क्रम में रविशंकर नगर से जयसिंहपुरा होते हुए नृसिंहघाट तक के मार्ग को 24 मीटर (80 फीट) चौड़ा किया जा रहा है, जिसके टेंडर हो चुके हैं।

महापौर के सामने जताया लोगों ने विरोध

वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल के सामने रविशंकर नगर के रहवासियों ने विरोध जताया। उनका कहना है कि 24 मीटर रोड़ चौड़ा होने से मकान का बड़ा हिस्सा टूट जाएगा। निगम 18 मीटर के मान से चौड़ीकरण करें। हालांकि रहवासियों को बताया गया कि मास्टर प्लान के मुताबिक ही मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। तीन साल पूर्व स्मार्ट सिटी के माध्यम से मार्ग चौड़ा किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है।

171 मकानों पर लगाए लाल निशान

ujjain news
निगम ने मंगलवार को चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले 171 मकानों पर लाल निशान लगाए। वहीं हरिफाटक ब्रिज, महाकाल लोक और जयसिंहपुरा चौराहे पर बने 20 मकानों को फिलहाल छोड़ दिया गया। यहां चौराहे विकास के चलते भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। मकानों पर लगे लाल निशान के तहत कई मकान 25 फीट तक चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं। जोन 2 के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने गाड़ी अड्डे चौराहे से लेकर शीतला माता मंदिर तक शेष मकान एवं दुकानों पर लाल निशान लगाए।

Hindi News / Ujjain / एमपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 150 से ज्यादा घर होंगे जमींदोज

ट्रेंडिंग वीडियो