Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में पानेरियों की मादड़ी होली चौक के बीच स्थित मकान में दिन दहाड़े हुई हत्या की वारदात ने हर किसी को चौंका दिया। आरोपी ने महज तीन मिनट में वारदात को अंजाम दिया और खून से हाथ सन गए। बड़ी बात ये है कि दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात हो गई और किसी का ध्यान ही नहीं गया। पति-पत्नी को भागते देखा और आरोपी के हाथ खून से सने देखने पर हत्या का पता चला। महिला के कंधे पर भी खून लगा दिखा। ऐसे में हत्या में उसकी भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
क्षेत्रवासियों से घटना की जानकारी मिलते ही हिरणमगरी थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और मौका मुआयना करने के साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज जुटाए। फुटेज से स्पष्ट हुआ कि आरोपी नरसी मीणा अकेला ही आया था। वह 11 बजकर 37 मिनट पर जितेंद्र और डिम्पल के कमरे पर पहुंचा। उसके पहुंचते ही कमरे में झगड़े की तेज आवाजें आई थी। वह महज तीन मिनट बाद ही भागकर निकल गया। उसके पीछे डिम्पल भी भागने लगी।
शरीर पर एक दर्जन जगह घाव
पोस्टमार्टम में सामने आया कि आरोपी ने चाकू से जितेंद्र पर करीब 12 बार वार किया। गर्दन, सीने, पेट, पीठ पर वार किए गए। लगातार चाकूवार करके जितेंद्र का शव छलनी कर दिया। ऐसे में वह मौके पर ही निढ़ाल हो गया और उठ नहीं पाया। घटना के समय उसके शरीर पर कपड़े भी कम थे।
प्रेमी जोड़े के बीच होते रहे झगड़े
पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक जितेंद्र और महिला मित्र डिम्पल के बीच पहले दो-तीन बार झगड़े हुए। दोनों कमरे में तेज आवाज में चिल्लाते हुए झगड़ते रहे हैं। ऐसे में जितेंद्र और डिम्पल के बीच के रिश्ते भी खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। संभवतया हत्या की वजह भी यही रही है।
पोस्टमार्टम हुआ, शव आज ले जाएंगे
पुलिस ने बताया कि हत्या की सूचना पर परिजन शाम तक उदयपुर पहुंचे। रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रविवार शाम तक करवा दिया। फिलहाल शव मुर्दाघर में ही रखा है। परिजन शव आज लेकर जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि मृतक जितेंद्र पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा में बतौर नर्सिंगकर्मी कार्यरत था। लिव इन में रह रही डिम्पल भी उसी के साथ जॉब करती थी। दोनों साथ ही रहते और जॉब पर आते-जाते थे।
पति-पत्नी की तलाश में निकली टीमें
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पति-पत्नी की पहचान हुई। दोनों भागकर किधर गए, इसके लिए और सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। गांव की ओर जाने की आशंका में पुलिस टीमें रवाना की गई।