scriptहादसा या साजिश… करोड़ों का नुकसान, उदयपुर में गांव में चार ट्रेलरों में लगी आग | rajasthan-udaipur-rundera-four-trailer-fire-incident | Patrika News
उदयपुर

हादसा या साजिश… करोड़ों का नुकसान, उदयपुर में गांव में चार ट्रेलरों में लगी आग

Rajasthan: हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं, तब तक ट्रेलर बुरी तरह जल चुके थे।

उदयपुरApr 05, 2025 / 11:19 am

JAYANT SHARMA

Udaipur: जिले के रूण्डेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक के बाद एक चार ट्रेलर जलते हुए पाए गए। घटना रात लगभग 2 बजे की है, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खड़े ट्रेलरों से धुआं उठता देखा। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में चारों ट्रेलर पूरी तरह आग की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार चारों ट्रेलर पास.पास खड़े थे, जिनमें से दो ट्रेलरों में सूखा चारा भरा हुआ था। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को खबर दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचतीं, तब तक ट्रेलर बुरी तरह जल चुके थे।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर ट्रेलरों को निशाना बनाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग की वजह और क्षति का आकलन किया जा रहा है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग तरह.तरह की अटकलें लगा रहे हैं। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Hindi News / Udaipur / हादसा या साजिश… करोड़ों का नुकसान, उदयपुर में गांव में चार ट्रेलरों में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो