scriptUdaipur Crime : हाथों में हथकड़ी, आधा सिर गंजा, उदयपुर में लुटेरों की निकली परेड तो देखती रह गई जनता | Police paraded the accused of robbery in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime : हाथों में हथकड़ी, आधा सिर गंजा, उदयपुर में लुटेरों की निकली परेड तो देखती रह गई जनता

Udaipur Crime News: पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों को देखकर सबक लेंगे। ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके।

उदयपुरMar 17, 2025 / 08:34 pm

Rakesh Mishra

udaipur crime news

पत्रिका फोटो

राजस्थान के उदयपुर के कोटड़ा कस्बे में व्यापारी के साथ लूट करने वाले आरोपियों की कोटड़ा सीआई रामरूप मीणा की मौजूदगी में पुलिस ने सोमवार को भरे बाजार में परेड करवाई। जहां आरोपियों के हाथों में हथकड़ी, आधा सिर गंजा कर बापर्दा और गले में चोरी करना पाप है, हम हैं लुटेरे आठ लाख के… की तख्तियां लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर घुमाया गया।

5 मार्च को की थी वारदात

पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के अपराध करने वाले आरोपियों को देखकर सबक लेंगे। ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके। बता दें कि गुजरात के खेड़ब्रह्मा, जिला साबरकांठा निवासी राकेश कुमार के साथ 5 मार्च को इन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
यह वीडियो भी देखें

चाकू दिखाकर लूटा था

पीड़ित तेल और शक्कर का हिसाब लेने खेडब्रहमा से कोटड़ा आए हुए थे। बाजार में घूमकर कलेक्शन कर रहे थे कि कुछ बदमाशों ने गर्दन पर चाकू रखकर मुंह दबा दिया। गाड़ी चलाकर देवला रोड पर ले जाकर कलेक्शन के आठ लाख पचास हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। वहीं आम जनता का कहना था कि यह नजारा देखकर अन्य अपराधियों की हौसले पस्त होंगे।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime : हाथों में हथकड़ी, आधा सिर गंजा, उदयपुर में लुटेरों की निकली परेड तो देखती रह गई जनता

ट्रेंडिंग वीडियो