Holiday in Rajasthan : राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले। राजस्थान में सरकारी कार्यालय अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे। लगातार पांच दिन तक सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। इससे सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा रहेगा।
इस वजह से सरकारी कार्यालयों से जुड़े आमजन के काम भी नहीं हो पाएंगे। 10 अप्रेल को महावीर जयंती तथा 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अप्रेल को माह के द्वितीय शनिवार और 13 को रविवार की छुट्टी रहेगी। 14 अप्रेल को आम्बेडकर जयंती का अवकाश घोषित है। यानी अब 15 अप्रेल को कार्यालय दोबारा खुलेंगे।
घूमने का भी प्लान बनाया
आमतौर पर प्रमुख पदों पर कार्यरत सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों को अवकाश कम ही मिल पाते हैं। ऐसे में जब भी एक साथ कई दिन की छुट्टियां घोषित होती है तो वे इसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। इन छुट्टियों में कई परिवार के साथ समय बिताएंगे तो कइयों ने पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बनाया है। यह अवकाश ऐसे समय में आए है जब 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं भी खत्म हो गई है। इस कारण विद्यार्थियों की छुट्टियां है।