बात करते हुए गईं थी अहमदाबाद
परिजनों का कहना है कि डॉ. गिरिजा की हालत नाजुक है, लेकिन वे उदयपुर से अहमदाबाद जाते समय परिजनों से बात करते हुए गईं थी। वे शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण भी परेशानी में है। दवाओं का असर सामने आने पर चिकित्सक कुछ बताने की स्थिति में होंगे।इनका कहना…
डॉ. गिरिजा व्यास 90 प्रतिशत तक झुलसी हैं। गिरने से सिर में चोट भी लगी, जिससे ब्रेन हेमरेज भी हुआ है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालत में सुधार होने पर ही सर्जरी की जा सकेगी।–डॉ. गिरीश अमलानी, सीनियर प्लास्टिक सर्जन
परिजनों का मिलना संभव नहीं
दीदी आईसीयू में भर्ती है और हालत गंभीर है। ब्रेन हेमरेज और वेंटिलेटर की तो जानकारी नहीं। डॉक्टर्स की टीम ही संभाल रही है, परिजनों का मिलना संभव नहीं। शुभचिंतक उनका हाल पूछ रहे हैं।–गोपाल शर्मा, गिरिजा व्यास के भाई