यह बताया घटनाक्रम
रिपोर्ट में बताया कि रात 10.30 बजे डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया क्वार्टर पर पहुंचे। दरवाजा खोला तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए हमारे साथ चलो। मना करने पर कहा कि शराब मत पीना, कुछ खा लेना। इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया और उनके साथ आए संविदाकर्मी राजेंद्र शर्मा ने नशे में धुत होकर बदसलूकी की।पुराना विवाद आ रहा सामने
चिकित्सालय का चार्ज लंबे समय से वरिष्ठ चिकित्सक राजेश करणपुरिया के पास था, इसके बाद चिकित्सकों की आपसी खींचतान में एक गुट सक्रिय हुआ और चार्ज जूनियर चिकित्सक डॉ. पवन जाट को दे दिया। चर्चा है कि इसके बाद से चिकित्सालय प्रभारी बने डॉ. पवन जाट लगातार डॉ. करणपुरिया को परेशान कर रहे हैं।एडवोकेट ने कोर्ट परिसर में महिला वकील को पीटा, दनादन मारे थप्पड़; फिर जमकर बरसाए लात-घूंसे
कस्बे वासियों ने की कार्रवाई मांग
घटना के बाद देर रात पुलिस थाने पहुंचे डॉ. करणपुरिया के रिपोर्ट देने के बाद भी मामला दर्ज नहीं करने पर रविवार को दोपहर में नगरवासी थाने पहुंचे। जहां शराब पीकर हुड़दंग मचाने व चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।दोषी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
चिकित्सालय में जो घटनाक्रम हुआ, वह गलत था। लापरवाही बरतने वाले डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया को एपीओ करने की अनुशंसा भेजी गई है। मामले की जांच के लिए सीएमएचओ के आदेश पर पांच जनों की कमेटी का गठन कर जांच की जाएगी। दोषी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।-डॉ. संकेत जैन, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, भींडर