scriptनशे में धुत डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर को घसीटा, कपड़े फाड़े; बेरहमी से पीटा, पार्टी में जबरन शराब पीने का बनाया दबाव | Drunk doctor dragged senior doctor police took action | Patrika News
उदयपुर

नशे में धुत डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर को घसीटा, कपड़े फाड़े; बेरहमी से पीटा, पार्टी में जबरन शराब पीने का बनाया दबाव

Udaipur News; शराब के नशे में धुत चिकित्सक ने अपने ही चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक पर शराब पीने का दबाव बनाया।

उदयपुरMar 24, 2025 / 12:16 pm

Alfiya Khan

dr
कानोड़। राजकीय चिकित्सालय कानोड़ में शनिवार रात चौंकाने वाला मामला सामने आया। जहां शराब के नशे में धुत एक ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने अपने ही चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक पर शराब पीने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उसे घसीट दिया। इस शर्मनाक घटना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाए।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश करणपुरिया ने रविवार सुबह थाने में डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया व संविदाकर्मी अकाउंटेंट राजेंद्र शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दी। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने देर शाम केस दर्ज किया। इधर, अधिकारियों ने कहा कि आरोपी चिकित्सक को एपीओ करने के लिए अनुशंसा भेजी गई है। थानाधिकारी मुकेश चंद्र खटीक ने बताया कि डॉ. करणपुरिया की रिपोर्ट पर रविवार शाम 5.30 बजे मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

यह बताया घटनाक्रम

रिपोर्ट में बताया कि रात 10.30 बजे डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया क्वार्टर पर पहुंचे। दरवाजा खोला तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए हमारे साथ चलो। मना करने पर कहा कि शराब मत पीना, कुछ खा लेना। इसके बाद ऑन ड्यूटी डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया और उनके साथ आए संविदाकर्मी राजेंद्र शर्मा ने नशे में धुत होकर बदसलूकी की।
जबरन कच्चे रास्ते तक घसीटते हुए ले गए। जिससे उनके हाथ, पैर और सिर में चोटें आई और कपड़े फट गए। डॉ. करणपुरिया ने पुलिस से दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो डॉ. बिजारणिया के क्वार्टर पर ताला लगा था।

पुराना विवाद आ रहा सामने

चिकित्सालय का चार्ज लंबे समय से वरिष्ठ चिकित्सक राजेश करणपुरिया के पास था, इसके बाद चिकित्सकों की आपसी खींचतान में एक गुट सक्रिय हुआ और चार्ज जूनियर चिकित्सक डॉ. पवन जाट को दे दिया। चर्चा है कि इसके बाद से चिकित्सालय प्रभारी बने डॉ. पवन जाट लगातार डॉ. करणपुरिया को परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

एडवोकेट ने कोर्ट परिसर में महिला वकील को पीटा, दनादन मारे थप्पड़; फिर जमकर बरसाए लात-घूंसे

कस्बे वासियों ने की कार्रवाई मांग

घटना के बाद देर रात पुलिस थाने पहुंचे डॉ. करणपुरिया के रिपोर्ट देने के बाद भी मामला दर्ज नहीं करने पर रविवार को दोपहर में नगरवासी थाने पहुंचे। जहां शराब पीकर हुड़दंग मचाने व चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दोषी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

चिकित्सालय में जो घटनाक्रम हुआ, वह गलत था। लापरवाही बरतने वाले डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया को एपीओ करने की अनुशंसा भेजी गई है। मामले की जांच के लिए सीएमएचओ के आदेश पर पांच जनों की कमेटी का गठन कर जांच की जाएगी। दोषी चिकित्साकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-डॉ. संकेत जैन, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, भींडर

Hindi News / Udaipur / नशे में धुत डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर को घसीटा, कपड़े फाड़े; बेरहमी से पीटा, पार्टी में जबरन शराब पीने का बनाया दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो