शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
डीएसपी छगन पुरोहित के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। जब आसपास के दुकानदारों ने घड़ी के शोरूम से धुआं उठता देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन आग बुझने के बाद ही असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक घड़ी का यह शोरूम चार मंजिला इमारत में स्थित है। आग पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी और फिर फर्स्ट, सेकेंड और टॉप फ्लोर तक फैल गई। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने की हिदायत दे रहा है।
चौथी मंजिल पर फंसा परिवार
बता दें, जिस शोरूम में आग लगी है उसकी चौथी मंजिल पर मालिक निकेश वलवानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद नीचे जाने का रास्ता बंद हो गया, जिससे परिवार वहीं फंस गया। सूरजपोल थाना अधिकारी भावेश गुर्जर और एसआई वीरम सिंह अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि पड़ोस की इमारत की छत से होकर एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी सदस्यों को भी एक-एक करके रेस्क्यू किया जा रहा है।
दमकल विभाग की मशक्कत जारी
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। दमकल कर्मियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि ज्यादा नुकसान न हो और आग को जल्दी बुझाया जा सके। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।