घंटों लाइन में रहने के बाद भी नहीं मिलता था काम, जानिए ‘कॉमेडी किंग’ राजू श्रीवास्तव से लेकर तनय चावड़ा तक की कहानी जिन्होंने बदली किस्मत
Success Story: आज हम आपको टॉप 5 ‘कॉमेडी किंग’ के बारे में बताएंगे। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर खास पहचान बनाई। इन्होंने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि अपनी प्रतिभा से कॉमेडी को एक अलग ही मुकाम तक पहुंचाया।
ComedianReal Life Story: देश के चर्चित कॉमेडियन को रात भर छोटे से कैफे में गाना गा के लोगों एंटरटेन करना पड़ता था तो किसी को मायानगरी में ऑटो रिक्शा चलाना पड़ा था। किसी के पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी कंधों पर आ गई थी। आइए उन कॉमेडी स्टार्स के बारे में जानते हैं।
Raju Srivastav कानपुर में जन्में दिवंगत राजू श्रीवास्तव की घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। इससे निजात पाने के लिए सबकुछ छोड़ एक सपना लिए मुंबई चले गए। लेकिन मायानगरी में सब कुछ इतनी आसानी से थोड़े मिलता है। छोटे स्टेज और फिल्मों में काम पाने के लिए उन्होंने कई बार दर-दर की ठोकरें खाईं। जिन्दा रहने के लिए पेट को भी देखना था। यही कारण था कि एक समय उन्हें ऑटो रिक्शा भी चलाना पड़ा था। फिर समय बदला और खुद को एक ब्रांड बनाने में उन्होंने कोई कसार नहीं छोड़ी।
कई छोटे-मोटे स्टेज शो करने के बाद पहली बार उन्हें साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से उन्हें सफलता मिली। उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। उनका ‘गजोधर’ वाला किरदार आज भी फैंस को याद है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, जैसे- ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ ऐसे में देखा जाए तो राजू श्रीवास्तव की कहानी यह साबित करती है कि अगर सपने बड़े हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
भुवन बाम को छोटे से कैफे में गाना गाने का काम मिला
Bhuvan Bam फेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन भुवन बाम ने बहुत ही कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल की है। BB Ki Vines को लगभग सभी ने देखा होगा। जिसमें वह अपने सबसे फेमस किरदार ‘टीटू मामा’ के रूप में सबको हंसाते दीखते हैं। हाल ही में एक्टर ने ओटीटी पर भी डेब्यू किया है। बढ़ती लोकप्रियता और नेटवर्थ में मामले में ये काफी अब आगे निकल गए हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं? जब उन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली तो उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। जैसे-तैसे करके उन्हें नई दिल्ली के छोटे कैफे और रेस्टोरेंट्स में गाना गाने का काम मिला। जिसके लिए उन्हें 5 हजार महीना मिलता था। यानि कि हर दिन का तकरीबन 166 रुपए।
देश के टॉप लिस्ट में शुमार यूट्यूबर भुवन ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि शुरुआती दौर में उन्होंने डोमिनोज के मैनेजर से काम मांगा था। लेकिन आज वह ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी और यूट्यूब वीडियो से सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं। ;
युवा कॉमेडियन ने कभी हार नहीं मानी…
Tanay Chawda ‘क्रिक कॉमेडी’ से मशहूर तनय चावड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई। क्रिकेट कमेंटेटर बनने का सपना छोड़ उन्होंने ‘क्रिक कॉमेडी’ का तवज्जों दिया। वह अक्सर बड़े सेलेब्स और क्रिकेटर की गलतियों पर क्लॉस लगाते नजर आते हैं। अक्सर उनके रोस्ट वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लोग उनके वीडियो को देख खूब ठहाके भी लगाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, उनको ये सफलता कितनी जद्दोजहद के बाद मिली। एक समय था जब मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या करना है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पले-बढ़े इस युवा कॉमेडियन ने हार नहीं मानी। बिना किसी के सहायता लिए उन्होंने अपनी ‘क्रिक कॉमेडी’ की छोटी-छोटी वीडियो यूट्यूब पर डालने लगे। शुरुआत में उन्हें उतनी सफलता तो नहीं मिली लेकिन फिर बाद में उनके वीडियो इंटरनेट पर छा गए। हालांकि इस बीच उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन उन्होंने कभी न हार मानने की ठान रखी थी। आज उनके सोशल मीडिया पर मिलियन में प्रशंसक हैं।
कोई हार मान लेता है और कोई ‘गुत्थी’ बनकर सबका दिल जीत लेता है…
Sunil Grover-Gutthi मुश्किलें सबकी लाइफ में आती हैं, फर्क बस इतना है कि कोई हार मान लेता है और कोई ‘गुत्थी’ बनकर सबका दिल जीत लेता है। एक समय ऐसा भी था जब सुनील ग्रोवर को पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे रोल करने पड़े, लेकिन कोई पहचान नहीं मिल पाई थी। आखिरकार साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला लड़के ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कमाल कर दिया। एक छोटे शहर से निकलकर देश के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन की लिस्ट में वह शुमार हो गया।
पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारी कपिल शर्मा के कंधों पर
Comedian Kapil Sharma कठिनाइयों के बावजूद आत्मविश्वास और मेहनत से सफलता कैसी हासिल की जाती है, इसका सबसे बढ़िया उदाहरण वर्तमान समय में देश के चर्चित कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं।
साधारण पंजाबी परिवार में जन्में कपिल, पिता की मृत्यु (2004) के बाद परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। घर में एक बहन भी थी, जिसकी शादी उन्हें करवानी थी। लेकिन उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं था। चूंकि मां एक हाउस वाइफ थीं। इनकम के सोर्स खत्म हो गए थे। फिर उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में करियर बनाने का सोचा। साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के दिल्ली ऑडिशन में चयनित हुए और विजेता बने। जीते हुए ₹10 लाख से उन्होंने अपनी बहन की सगाई करवाई।
Hindi News / Entertainment / TV News / घंटों लाइन में रहने के बाद भी नहीं मिलता था काम, जानिए ‘कॉमेडी किंग’ राजू श्रीवास्तव से लेकर तनय चावड़ा तक की कहानी जिन्होंने बदली किस्मत