scriptइस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रक्षाबंधन’ किया सेलिब्रेट, लोगों ने लगा दी क्लास, कहा- हज करके भी… | Patrika News
TV न्यूज

इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रक्षाबंधन’ किया सेलिब्रेट, लोगों ने लगा दी क्लास, कहा- हज करके भी…

टीवी की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान ने रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसके बाद से ही यूजर्स तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं।

मुंबईAug 18, 2024 / 03:37 pm

Gausiya Bano

Gauahar Khan
1/5
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह राखी बांधते हुए और टीका लगाते हुए साफ नजर आ रही हैं।
Gauahar Khan celebrating rakhi
2/5
गौहर खान ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 3 दिन पहले ही एडवांस में राखी सेलिब्रेट कर रहें। राखी हमेशा स्पेशल है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची है।
Gauahar Khan celebrating raksha bandhan
3/5
गौहर खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप उमरा और हज कर चुकी हैं। अब अपने धर्म का अपमान मत करिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप मुस्लिम हैं भी या नहीं… पहले तय कर लीजिए।'
raksha bandhan 2024
4/5
वहीं कुछ यूजर्स ने गौहर खान के फेवर में होते हुए भी कमेंट किया है। एक ने लिखा, 'जो लोग ये कमेंट कर रहे हैं कि मुस्लिम रक्षाबंधन सेलिब्रेट नहीं करते उन्होंने इतिहास पढ़ा है कभी। चित्तौढ़गढ़ की रानी कर्णावती ने मेवाड़ को सुल्तान बहादुर शाह से बचाने के लिए हुमायूं को राखी भेजी थी'
Gauahar Khan celebrating rakhi 2024
5/5
बता दें कि गौहर खान की शादी जैद दरबार से हुई है। कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम जेहान दरबार है। कपल ने अपने बेटे का चेहरा इस साल रमजान के महीने में मक्का-मदीना पहुंचकर फैंस को दिखाया था। हालांकि, गौहर की अब ये फोटोज देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / TV News / इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रक्षाबंधन’ किया सेलिब्रेट, लोगों ने लगा दी क्लास, कहा- हज करके भी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.