तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन बनने पर काजल पिसल ने दिया जवाब (TMKOC New Dayaben Photo Viral)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का एक ऐसा शो हैं जो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी उम्र के लोग दीवाने हैं। वहीं, इस शो की जान हमेशा दिशा वकानी को कहा जाता है। जिन्होंने इसमें दयाबेन का किरदार निभाया था। उनके शो छोड़ने के बाद अब खबर आ रही है उनका रिप्लेसमेंट मिल गया है। ऐसे में काजल पिसल का नाम सामने आया। काजल पिसल ने जूम को एक इंटरव्यू दिया है और उन्होंने बताया कि मैं ये बात पहले ही क्लियर करना चाहती हूं कि ये सच नहीं है। ये जो भी न्यूज चल रही है वो सब गलत है। ये मेरी पुरानी तस्वीरें हैं और अब वायरल हो रही हैं। जब से ये न्यूज सामने आई है तब से ही मुझे इस बारे में काफी सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सब को पता है कि मैं पहले से ही झनक के साथ काम कर रही हूं। यह भी पढ़ें
फेमस YouTuber मृदुल तिवारी की लैंबॉर्गिनी ने मजदूरों को कुचला! हादसे का वीडियो आया सामने
