scriptरोजलिन खान ने शेयर की थी हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट, सोशल मीडिया से क्यों हुआ गायब? | Hina Khan medical report takes a big action, Meta has Rozlyn Khan Post Deleted | Patrika News
TV न्यूज

रोजलिन खान ने शेयर की थी हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट, सोशल मीडिया से क्यों हुआ गायब?

हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर Meta ने बड़ा एक्शन लिया है। मेटा ने रोजलिन खान द्वारा शेयर की गई तथाकथित हिना खान की रिपोर्ट को 24 घंटे के भीतर इंटरनेट से डिलीट कर दिया है।

मुंबईFeb 24, 2025 / 07:11 pm

Saurabh Mall

Hina Khan Medical Report: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। फैंस एक तरफ उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री रोजलिन खान हिना के कैंसर पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। रोजलिन ने सोशल मीडिया पर कई मर्तबा हिना खान के कैंसर को पब्लिसिटी स्टंट और नौटंकी बताया है।
बता दें अभिनेत्री रोजलिन खान वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने स्टेज 4 कैंसर को मात दिया है।

हिना खान स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित हैं, ना कि स्टेज 3

अभिनेत्री रोजलिन खान ने पिछले दिनों हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट साझा कर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 20 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर हिना खान की पीईटी स्कैन रिपोर्ट शेयर की, ताकि हिना के कैंसर इलाज के बारे में उनके झूठ को उजागर किया जा सके।
रोजलिन खान के पोस्ट की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि हिना खान स्टेज 2 कैंसर से पीड़ित हैं, ना कि स्टेज 3 कैंसर से। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही पोस्ट को इंटरनेट से हटा दिया गया। पोस्ट को हटाने के बारे में अटकलों को दूर करते हुए रोजलिन खान ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि पोस्ट (Rozlyn Khan Post Delete) को मेटा ने हटाया है, ना कि उन्होंने।

रोजलिन खान ने पोस्ट डिलीट को लेकर दी सफाई

उन्होंने बताया, “जब से पोस्ट हटाई गई है, तब से बहुत से लोग मैसेज कर रहे हैं और कॉल कर रहे हैं कि मैंने पोस्ट क्यों हटाई। मैं बता दूं कि मैंने नहीं हटाई है। पोस्ट को मेटा ने हटाया है। मुझे एक अधिसूचना मिली जिसमें उल्लेख किया गया था कि पोस्ट उनकी नीति को पूरा नहीं करता है। उसके खिलाफ कई ‘रिपोर्ट’ की सूचनाएं मिल रही हैं और आज मुझे मेटा ने सूचित किया कि वे पोस्ट हटा रहे हैं। मैं आप सभी को बता दूं कि पोस्ट मैंने नहीं हटाई। पोस्ट को मेटा ने हटाया है।”

हिना खान ने अभी तक रोजलिन खान के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बता दें, रोजलिन खान ने हिना खान पर अपने कैंसर के सफर के बारे में गलत तथ्य साझा करने का आरोप लगाया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला, “शुरू से ही, मुझे यकीन था कि हिना खान अपने कैंसर के बारे में झूठ बोल रही हैं। मुझे पता था कि स्टेज 3 कैंसर का इलाज इतनी जल्दी संभव नहीं है, जिस तरह से उन्होंने मीडिया में खुद को पेश किया। यह सब झूठ है। सच्चाई यह है कि उसे स्टेज 2 कैंसर था ना कि स्टेज 3, जिसकी वजह से वह जल्दी ठीक हो गई।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने उसकी आधिकारिक रिपोर्ट देखी है। जिस व्यक्ति ने मुझे यह रिपोर्ट दिखाई, वह नाम नहीं बताना चाहता है, लेकिन सच सामने आ चुका है। उसके पास झूठ बोलने का कोई कारण नहीं था।”

Hindi News / Entertainment / TV News / रोजलिन खान ने शेयर की थी हिना खान की मेडिकल रिपोर्ट, सोशल मीडिया से क्यों हुआ गायब?

ट्रेंडिंग वीडियो