scriptहिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय… | Hina khan cry lose hope said time is amid breast cancer diagnosed | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…

Hina khan Instagram: हिना खान ने एक बार फिर कैंसर के आगे भगवान को याद किया है। उनका पोस्ट देख फैंस कह रहे हैं कि सब ठीक हो जाएगा।

मुंबईMar 10, 2025 / 02:40 pm

Priyanka Dagar

Hina khan Instagram

Hina khan Instagram

Hina khan Breast Cancer: हिना खान टीवी का एक फेमस चेहरा है। उनके कैंसर की खबर से जितना एक्ट्रेस परेशान हैं उतने उनके फैंस भी चिंता में हैं। हर दिन वह हिना के पोस्ट और स्टोरी पर कमेंट करके उनके लिए दुआ मांगते दिखते हैं। हिना खान को स्टेज 3 का कैंसर है और वह इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा पाना चाहती हैं। यही वजह है कि वह इलाज के साथ-साथ भगवान में आस रखे हुई हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ यही कह रहा है। हिना खान मानों हार मान रही हों और भगवान से कुछ कह रही हैं कि बस जल्दी सब ठीक कर दो। उनके इस पोस्ट के फैंस कई मतलब निकाल रहे हैं। उनके फैंस हिना के दर्द को बिना बोले समझ रहे हैं, उनका कहना है कि हिना तुम बस भगवान में भरोसा रखों। आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। 

हिना खान ने कैंसर के आगे मानी हार? (Hina khan Breast Cancer)

हिना खान एक मुस्लिम हैं, जिस वजह से उन्होंने बीमारी के बावजूद रोजे रखे हुए हैं। शायद यही वो वजह है जो उन्हें हिम्मत दे रही है। हिना खान की हालत वैसे तो ठीक है,लेकिन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से खत्म कर देते हैं। अब हिना के फैंस उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। वहीं, हिना खान ने एक पोस्ट किया है इसमें वह अल्लाह के आगे हाथ जोड़ रही हैं। उन्होंने रात करीब 3.33 पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह रोजे का समय शुरू हो गया है। हिना ने जो फोटो डाली उसमें उनका हाथ नजर आ रहा है और एक इमोजी है जिसमें एक लड़की बुर्का पहने बैठी है वह काफी उदास नजर आ रही है और उसके पीछे चांद और सितारे दोनों दिख रहे हैं। उसमें लिखा है। “तहज्जुद का समय।” इस पोस्ट के बाद हिना के फैंस डर रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि क्या सब ठीक है? हिना अक्सर खुद को बेहद हिम्मत वाली और बहादुर दिखाती हैं, लेकिन असल में वह एक ऐसी बीमारी से जूझ रही हैं जिसका इलाज बेहद मुश्किल है। इसी पर अब उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक! वीडियो देख फैंस बोले- धनश्री को धोखा…

Hina khan Breast Cancer

हिना खान के फैंस हुए परेशान (Hina khan Instagram)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “हिना तुम भरोसा रखो आज नहीं तो कल सब ठीक हा जाएगा।” दूसरे ने लिखा, “हिना कैंसर के आगे बस हार नहीं मानना।” तीसरे ने लिखा, “हिना तुम जल्द टीवी पर वापसी कर लो।”

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…

ट्रेंडिंग वीडियो