scriptफेमस टीवी एक्ट्रेस के Ex Husband ने लगाए गंभीर आरोप, किया चौंकाने वाला खुलासा | Charu Asopa ex-husband Rajeev Sen made serious allegations made shocking revelations | Patrika News
TV न्यूज

फेमस टीवी एक्ट्रेस के Ex Husband ने लगाए गंभीर आरोप, किया चौंकाने वाला खुलासा

Charu Asopa-Rajeev Sen Controversy: एक्ट्रेस चारू असोपा और एक्स हसबैंड राजीव सेन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राजीव ने हाल में चारू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

मुंबईApr 14, 2025 / 06:40 pm

Saurabh Mall

Charu Asopa-Rajeev Sen News

Charu Asopa-Rajeev Sen News

Charu Asopa-Rajeev Sen News: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस चारू असोपा के एक्स पति ने गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था। लेकिन उसके उसके आगे उन्होंने जो कुछ बताया वह चौंकाने वाला था।
Charu Asopa-Rajeev Sen
Charu Asopa-Rajeev Sen

मेरी पीठ पीछे मेरे ही सबसे अच्छे दोस्त से…

एक्स हसबैंड राजीव सेन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में खुलासा किया कि एक बार वह चारू असोपा के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे थे, तभी उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से चुपके से बात करते हुए देख लिया।
राजीव ने बताया कि चारू न सिर्फ उस दोस्त से गुपचुप बातचीत कर रही थी, बल्कि उसे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रही थी। जब उन्होंने इस बारे में चारू से सवाल किया, तो वह कुछ नहीं बोली। हालांकि चारू के कई पुरुष दोस्त हैं, लेकिन मेरे सबसे करीबी दोस्त से छिपकर दोस्ती करना हद पार करने जैसा था। उसी वक्त से हमारे रिश्ते में खटास आ गई। मैं ऐसी चीजें कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता।”

मेरी बेटी बहुत छोटी है; मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा…

Charu Asopa-Rajeev Sen Daughter
Charu Asopa-Rajeev Sen Daughter
आपबीती बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरी बेटी से मुझे मिलने नहीं दिया जा रहा है। मैं उसे बहुत याद करता हूं। वो अभी बहुत छोटी है और इन सब बातों को समझ नहीं सकती, लेकिन मैं एक पिता हूं और मेरे लिए ये हालात बेहद ही नाजुक हैं।”

Hindi News / Entertainment / TV News / फेमस टीवी एक्ट्रेस के Ex Husband ने लगाए गंभीर आरोप, किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो