Rupali Ganguly की बेटी ने मां पर लगाए थे ‘अवैध संबंध’ के आरोप, ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की उड़ा दी थी इज्जत की धज्जियां
TV Actress Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली की बेटी ईशा वर्मा ने सौतेली मां रुपाली पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। तब ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की रातों की नींद उड़ गई थी।
Rupali Ganguly Birthday: टीवी की मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली आज लाखों दिलों की धड़कन हैं। 5 अप्रैल, 1977 को कोलकाता में जन्मी एक्ट्रेस आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। धारावाहिक ‘अनुपमा’ में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई है, लेकिन इस सफलता तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं था।
उतार-चढाव से भरी जिंदगी में उन्हें सफलता तो मिली, लेकिन उन पर कई गंभीर आरोप भी लगे। उन्होंने मात्र 7 साल की उम्र में फिल्म ‘साहेब’ (1985) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
Rupali Ganguly-Esha Verma
बेटी ने उड़ाया था रातों की नींद
रुपाली गांगुली पिछले साल काफी विवादों में रहीं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई संगीन आरोप लगाए थे। उस दौरान ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई थी। तब उस दौरान बेटी ईशा ने रुपाली गांगुली को लेकर कहा था कि रुपाली ने उनका परिवार बर्बाद कर दिया।
पोस्ट के जरिए उसने दावा किया था कि क्या किसी को रुपाली गांगुली की सच्ची कहानी पता है? उनका 12 सालों तक अश्विन के वर्मा के साथ अफेयर रहा है जबकि अश्विन उस वक्त शादीशुदा थे। रुपाली एक कठोर दिल वाली महिला हैं।
Rupali Ganguly-Esha Verma-AsRupali Ganguly-Esha Verma-Ashwin Vermahwin Verma उन्होंने मुझे और मेरी बहन को हमारे पिता से दूर कर दिया। वो काफी कंट्रोलिंग हैं। जब भी मैं अपने पिता को कॉल करने की कोशिश करती हूं वो चिल्लाने लगती हैं। वो मेरे घर आती थीं और मेरे पेरेंट्स के बिस्तर पर सोती थीं।
क्या है पूरा मामला बेटी ने क्यों लगाए थे आरोप; जानिए सच्चाई
रूपाली गांगुली ने अश्विन वर्मा से शादी की है। अश्विन की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वह सपना वर्मा के साथ विवाह बंधन में बंधे थे और उस रिश्ते से उनकी दो बेटियां हैं। उन्हीं में से एक, ईशा वर्मा हैं, जिन्होंने अपनी सौतेली मां पर ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर’ के आरोप लगाए थे।
हालांकि इतना सब कुछ होने के बाद इसके बाद रूपाली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा था।
‘अनुपमा’ से नई ऊंचाई
रूपाली की असली वापसी 2020 में टीवी शो ‘अनुपमा’ से हुई, जो एक साधारण गृहिणी की आत्मनिर्भरता और संघर्ष की कहानी है। इस भूमिका में उनके अभिनय को लोगों ने इतना पसंद किया कि वह एक बार फिर छोटे पर्दे की ‘क्वीन’ बन गईं।
अनुपमा की कहानी लाखों महिलाओं के जीवन से जुड़ती है, और रूपाली की ईमानदारी भरी परफॉर्मेंस ने इसे जीवंत बना दिया। उन्होंने दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Icon Award 2021), बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल (Best ActressTelevision) का अवॉर्ड भी जीता है।
Hindi News / Entertainment / TV News / Rupali Ganguly की बेटी ने मां पर लगाए थे ‘अवैध संबंध’ के आरोप, ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की उड़ा दी थी इज्जत की धज्जियां