Patrika Raksha Kavach Abhiyan: महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति हमेशा रहें सजग, संविधान में महिलाओं को मिले हैं पर्याप्त अधिकार
प्रथम विजेता राहुल गुर्जर, द्वितीय प्रिया गुर्जर, तृतीय संजय प्रजापत को रहने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य पानमल गुर्जर, दिनदयाल शर्मा, अर्जुन लाल गुर्जर, पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल कैलाश, ओम प्रकाश, सुखराम, अश्विनी कुमार, रामावतार, गजेंद्र, राजेश, राजेंद्र ने बताया कि वर्तमान में अधिकतर सभी कार्य ऑनलाइन हो गए है, इसी का दुरुपयोग कर साइबर क्रिमिनल्स ठगी कर रहे हैं।साइबर अपराधों के मामले भी घटे
पत्रिका रक्षा कवच अभियान से युवाओं में खासतौर पर जागरुकता आई है और साइबर अपराधों के मामले भी घटे हैं। अब युवाओं में यह समझ बढ़ी है कि उन्हें अपने व्यक्तिगत विवरणों को किस तरह से सुरक्षित रखना चाहिए और उन्हें किस प्रकार के लिंक या कॉल से बचना चाहिए।-सीताराम शर्मा, बगड़वा
विद्यार्थियों संदिग्ध वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स
अभियान के तहत साइबर सुरक्षा सत्रों में विद्यार्थियों संदिग्ध वेबसाइट्स और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से बचने और किस प्रकार अपने पासवर्ड और पिन को सुरक्षित रखने की जानकारी मिली है।–प्रहलादलाल, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राउमावि, रानोली