निवाई थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पंकज रैगर (13) पुत्र कमलेश रैगर निवासी लाखनपुर बौंली हाल निवासी कच्ची बस्ती नला रोड के रूप हुई। बालक की हत्या की सूचना के बाद लोग, रिश्तेदार और बस्ती के लोग उप जिला अस्पताल में एकत्रित हो गए। बस्ती के लोगों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम साढे चार बजे मृतक की मां और दो छोटी बहनें घर में घुसी थी।
जहां कमरे में पंकज लहूलुहान था और उसके सिर में चोट थी। कमरे में खून फैला हुआ था। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ और सामान फैला हुआ था। मां और बहनों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़कर आए तो पंकज का शव पड़ा मिला। रिश्तेदारों ने बताया कि पंकज के माता- पिता मजदूरी करते है। मृत बालक एकलौता पुत्र था। पंकज कक्षा नौ का छात्र बताया जा रहा है। उससे छोटी आठ व दस साल की दो बहनें है।