Uttam Mohanty Death: फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। फेमस उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से उनके फैंस भी हैरान हो रहे हैं किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्टर कैसे दुनिया को छोड़कर जा सकते है। एक्टर के ऐसे जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया है। हर कोई अपने पसंदीदा एक्टर का श्रद्धांजलि दे रहा है।
फिल्म एक्टर उत्तम मोहंती का निधन (Uttam MohantyPassed Away)
एक्टर उत्तम मोहंती ने अपनी आखिरी सांस दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ली है। एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तम मोहंती लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालत बिगड़ने के बाद ही उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली लाया गया था और भर्ती कराया गया था। उनका काफी लंबा इलाज चला उनका पूरा परिवार उनके लिए दुआ मांग रहा था, लेकिन इसके बावजूद एक्टर को बचाया नहीं जा सका और 27 फरवरी की रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
उत्तम मोहंती ने किया 130 फिल्मों से ज्यादा में काम (Odia Actor Uttam Mohanty Dies)
उत्तम मोहंती के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। उनकी पत्नी अपराजिता मोहंती उड़िया सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं उनका बेटा बाबूषण भी उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेस एक्टर के रूप में जाना जाता है। बता दें, उत्तम मोहंती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1977 में ओडिया फिल्म ‘अभिमान’ से की थी। अपने लंबे करियर में उन्होंने 130 से अधिक उड़िया फिल्मों में काम किया है। उनकी फेमस फिल्मों के नाम हैं ‘निझुम रतिरा साथी’, ‘फूला चंदना’, ‘झियाती सीता परी’, ‘डंडा बालुंगा’। इन्हीं फिल्मों से एक्टर को पूरी दुनिया में खास पहचान मिली थी।