राजामौली पर उनके करीबी दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप
प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा है कि एक महिला की वजह से राजामौली उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं, जिस कारण उनके पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। 55 साल के श्रीनिवास ने पुलिस अधिकारियों को एक लेटर लिखा है और एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह 1990 से राजामौली के दोस्त हैं और उन्होंने 2007 तक साथ काम किया था, लेकिन राजामौली के साथ उनकी एक बहस हो गई थी जिसके बाद राजामौली ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। 55 साल के श्रीनिवासन ने बताई पूरी कहानी
श्रीनिवास ने लेटर में लिखा, ”इंडिया के नंबर वन फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली और रामा राजामौली हैं जिनकी वजह से मैं मर रहा हूं, इसलिए मैं ये वीडियो बना रहा हूं। लोगों को लग सकता है कि ये पब्लिसिटी है, मुझे मरना नहीं है, लेकिन ये मेरा फाइनल लेटर है। एम.एम. कीरावानी से लेकर चंद्रशेखर और हनु राघवपुडी तक सभी जानते हैं कि मैं राजामौली के कितने करीब हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक औरत हम लोगों के बीच आ जाएगी। हमारी 34 साल पुरानी दोस्ती है। हमारी सुकुमार की फिल्म आर्या 2 की तरह ट्रायंगल लव स्टोरी थी।
राजामौली ने मांगी थी दोस्त के प्यार की कुर्बानी
राजामौली ने मुझसे मेरे प्यार की कुर्बानी मांगी थी। पहले तो मैंने मना कर दिया था, हालांकि बाद में मैंने ये कुर्बानी दे दी। फिर राजामौली को लगने लगा कि ये कहानी मैं पूरी दुनिया को बता दूंगा तो उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी। जब तक वो बड़ा नाम नहीं बन गए थे उन्होंने तब तक मुझे टॉर्चर किया। मैं 55 साल का हूं और अपनी ज़िंदगी में बिल्कुल अकेला हूं।” अभी तक इस मामले और आरोपों पर राजामौली की तरफ से किसी तरह की कोई सफाई नहीं आई है।