scriptराजामौली पर दोस्त ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, वीडियो में बोले- एक महिला से प्यार के चक्कर में… | Ss Rajamouli Friend attempt Suicide and Harassment Allegation of him said love triangle | Patrika News
टॉलीवुड

राजामौली पर दोस्त ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, वीडियो में बोले- एक महिला से प्यार के चक्कर में…

Rajamouli News: साउथ के फेमस फिल्ममेकर एस एस राजामौली पर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। उनपर उन्हीं के दोस्त ने कई आरोप लगाए हैं।

मुंबईFeb 28, 2025 / 02:18 pm

Priyanka Dagar

Rajamouli News

Rajamouli News

Rajamouli Friend Suicide And Harassment Allegation: फिल्म आरआरआर और बाहुबली जैसी बड़ी फिल्में देने वाले फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली बुरे फंस गए हैं। उनपर उनके खास दोस्त और प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव ने उत्पीड़न और एक महिला के चक्कर में उनकी जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि लव ट्राएंगल के कारण राजामौली ने उन्हें टॉर्चर किया है और में अब सुसाइड कर लूंगा। ये सब श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर कर बताया है। अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर पूरा मामला क्या है? आखिर राजामौली कैसे किसी के सुसाइड की वजह बन सकते हैं और वो महिला कौन है? आइये जानते हैं क्या है पूरा मांजरा…

राजामौली पर उनके करीबी दोस्त ने लगाए गंभीर आरोप

प्रोड्यूसर उप्पलापति श्रीनिवास राव का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने कहा है कि एक महिला की वजह से राजामौली उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं, जिस कारण उनके पास सुसाइड करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है। 55 साल के श्रीनिवास ने पुलिस अधिकारियों को एक लेटर लिखा है और एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह 1990 से राजामौली के दोस्त हैं और उन्होंने 2007 तक साथ काम किया था, लेकिन राजामौली के साथ उनकी एक बहस हो गई थी जिसके बाद राजामौली ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। 
यह भी पढ़ें

प्रेमानंद महाराज से मिले एक्टर आशुतोष राणा, 10 मिनट की मुलाकात में किया ये बड़ा काम

55 साल के श्रीनिवासन ने बताई पूरी कहानी

श्रीनिवास ने लेटर में लिखा, ”इंडिया के नंबर वन फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली और रामा राजामौली हैं जिनकी वजह से मैं मर रहा हूं, इसलिए मैं ये वीडियो बना रहा हूं। लोगों को लग सकता है कि ये पब्लिसिटी है, मुझे मरना नहीं है, लेकिन ये मेरा फाइनल लेटर है। एम.एम. कीरावानी से लेकर चंद्रशेखर और हनु राघवपुडी तक सभी जानते हैं कि मैं राजामौली के कितने करीब हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक औरत हम लोगों के बीच आ जाएगी। हमारी 34 साल पुरानी दोस्ती है। हमारी सुकुमार की फिल्म आर्या 2 की तरह ट्रायंगल लव स्टोरी थी। 

राजामौली ने मांगी थी दोस्त के प्यार की कुर्बानी

राजामौली ने मुझसे मेरे प्यार की कुर्बानी मांगी थी। पहले तो मैंने मना कर दिया था, हालांकि बाद में मैंने ये कुर्बानी दे दी। फिर राजामौली को लगने लगा कि ये कहानी मैं पूरी दुनिया को बता दूंगा तो उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरी ज़िंदगी बर्बाद कर दी। जब तक वो बड़ा नाम नहीं बन गए थे उन्होंने तब तक मुझे टॉर्चर किया। मैं 55 साल का हूं और अपनी ज़िंदगी में बिल्कुल अकेला हूं।” अभी तक इस मामले और आरोपों पर राजामौली की तरफ से किसी तरह की कोई सफाई नहीं आई है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / राजामौली पर दोस्त ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, वीडियो में बोले- एक महिला से प्यार के चक्कर में…

ट्रेंडिंग वीडियो