scriptतलाक के 3 साल बाद Samantha Ruth Prabhu ने पहले प्यार के बारे में की बात, बोलीं- मेरी लव लाइफ… | Samantha Ruth Prabhu talks about her first love amid dating rumours | Patrika News
टॉलीवुड

तलाक के 3 साल बाद Samantha Ruth Prabhu ने पहले प्यार के बारे में की बात, बोलीं- मेरी लव लाइफ…

Samantha Ruth Prabhu News: समांथा रुथ प्रभु का तीन साल पहले नागा चैतन्य से तलाक हुआ था। इस बीच उनका नाम फिर से एक फिल्ममेकर के साथ जुड़ा। उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने पहले प्यार और लव लाइफ के बारे में बातें की हैं।

मुंबईFeb 26, 2025 / 01:13 pm

Jaiprakash Gupta

samantha ruth prabhu

Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu News: साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु पिछले एक साल से मायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके कारण उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया था। हालांकि, वो आखिरी बार प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आई थीं।
अब 1 साल बाद समांथा ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है और अपने पहले प्यार और लव लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें

61 साल के Govinda लेंगे तलाक? पत्नी से अलग होने पूछा सवाल तो एक्टर बोले- मैं तो…

समांथा अब फिल्मों को भी प्रोड्यूस करेंगी

एक  इंटरव्यू में सामांथा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो ‘बंगाराम’ फिल्म से निर्माता के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ भी प्रोडक्शन में है, जिसे वह खुद प्रोड्यूस कर रही हैं।

समांथा रुथ प्रभु का पहला प्यार 

समांथा ने अपने पहले प्यार के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा-“मुझे जल्द ही ‘रक्त ब्रह्मांड’ को पूरा करके दूसरी फिल्मों पर काम करना है, जो अगले महीने रिलीज होंगी। अब फिल्मों से मेरी दूरी खत्म हो चुकी है। फिल्में ही मेरा पहला प्यार हैं।”

लव लाइफ पर क्या बोलीं समांथा?

Samantha Ruth Prabhu
समांथा और राज
समांथा ने अपनी लव लाइफ पर भी बात की। उन्होंने कहा- “मैं सिंगल हूं और अब दोबारा अपनी लव लाइफ के बारे में किसी से बात नहीं करूंगी। यह मेरी निजी जिंदगी का हिस्सा है और मैं इसे प्राइवेट रखना चाहती हूं।”
फिल्मों में वापसी के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सामांथा जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगी। बतौर प्रोड्यूसर दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आती हैं ये भी देखना होगा। मगर इस बीच ये भी खबरें आई थीं कि वो एक फिल्मकार को डेट कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो राज एंड डीके वाले राज को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई थीं। मगर अभी तक इस किसी का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / तलाक के 3 साल बाद Samantha Ruth Prabhu ने पहले प्यार के बारे में की बात, बोलीं- मेरी लव लाइफ…

ट्रेंडिंग वीडियो