scriptKGF को लेकर आया बड़ा अपडेट, Yash की न्यू Video क्लिप रिलीज | KGF 3 Big Update Yash New Video Clip Released | Patrika News
टॉलीवुड

KGF को लेकर आया बड़ा अपडेट, Yash की न्यू Video क्लिप रिलीज

KGF 3 Movie Update: ‘केजीएफ 2’ के निर्माताओं ने फिल्म के तीन साल पूरे होने पर एक नया वीडियो जारी किया है।

मुंबईApr 14, 2025 / 03:42 pm

Saurabh Mall

KGF 3 Movie Update

KGF 3 Movie Update

Yash KGF 2 Movie Update: ‘केजीएफ 2’ के तीन साल पूरे होने पर मेकर्स ने यश (Yash) के फैंस को खास तोहफा दिया है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आज ही के दिन 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई थी। इस खुशी में इसे यादगार बनाने के लिए निर्माताओं ने एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया है, जिसमें फिल्म के यादगार पलों, यश का वही अंदाज और ऐटिटूड को बखूबी दिखाया गया है।

वीडियो में क्या है खास?

इस वीडियो में रॉकी भाई (यश) की दमदार एंट्री, धमाकेदार डायलॉग्स और एक्शन सीन्स के साथ-साथ फिल्म के इमोशनल पहलुओं को भी खूबसूरती से दिखाया गया है। मेकर्स ने इसे फैंस के लिए एक ‘थैंक यू नोट’ के रूप में पेश किया है।
अपनी एक्स (X) टाइमलाइन पर, एक्शन फिल्म का निर्माण करने वाली फर्म होम्बले फिल्म्स (Hombale Films) ने लिखा, “वह आया…उसने देखा… उसने जीत हासिल की! केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) के 3 शानदार साल और बॉक्स ऑफिस पर मॉन्स्टर की तबाही का जश्न मनाते हुए।”

केजीएफ चैप्टर 3 अपडेट

दुनिया भर के प्रशंसक केजीएफ चैप्टर 3 (KGF Chapter 3) की तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने फिल्म को लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है। उनकी तरफ से अब तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील साल के अंत तक तीसरे चैप्टर की घोषणा कर सकते हैं!
अब तक केजीएफ, केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) को फैंस ने खूब सराहा और प्यार दिया हैं। वह अपने रॉकिंग स्टार यश ‘रॉकी भाई’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / KGF को लेकर आया बड़ा अपडेट, Yash की न्यू Video क्लिप रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो