scriptजयपुर की तरह एक रंग में रंगेगा एमपी का ये शहर, बड़े प्लान पर चल रहा काम | Under Swadesh Darshan scheme Orchha city of mp will be seen in a special color and form like the pink city Jaipur | Patrika News
टीकमगढ़

जयपुर की तरह एक रंग में रंगेगा एमपी का ये शहर, बड़े प्लान पर चल रहा काम

Swadesh Darshan scheme: यूनेस्को की गाइडलाइन और केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत ओरछा को पर्यटन का नया चमकता सितारा बनाने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए एक बड़े प्लान को लेकर काम चल रहा है।

टीकमगढ़Apr 06, 2025 / 08:31 am

Akash Dewani

Under Swadesh Darshan scheme Orchha city of mp will be seen in a special color and form like the pink city Jaipur
Swadesh Darshan scheme: मध्य प्रदेश की ओरछा नगरी भी गुलाबी नगरी जयपुर की तरह एक खास रंग और रूप में नजर आएगी। यूनेस्को की गाइडलाइन और केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत ओरछा को पर्यटन का नया चमकता सितारा बनाने की तैयारी जोरों पर है। रामराजा मंदिर की परिधि के 3 किमी एरिया का समग्र विकास किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।

घर होंगे एक रंग में, डिज़ाइन भी एक जैसी

पर्यटन विभाग ने इस योजना के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि ओरछा नगर के सभी घरों को एक जैसे रंग और एक जैसी बाहरी डिज़ाइन में ढाला जाएगा। मकानों की दीवारें एकरूप होंगी और उन्हें पारंपरिक शैली में रंगा जाएगा ताकि पर्यटक जब नगर में प्रवेश करें तो एक सुंदर, समरस और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण का अनुभव कर सकें।
यह भी पढ़े – बेखौफ बदमाश, रास्ते में रोकी गाड़ी और बेरहमी से पीटा, देखें वीडियो

हॉप एंड हॉप बस सेवा

पर्यटकों की सुविधा के लिए ‘हॉप एंड हॉप’ बस सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा की खासियत यह है कि इसमें हर 20 मिनट में एक बस निर्धारित स्टॉपेज पर उपलब्ध होगी। एक दिन के पास से पर्यटक जितनी बार चाहें, बस में चढ़-उतर सकते हैं। इस सेवा में अंग्रेजी भाषा में ऑडियो गाइड भी मिलेगा, जो रास्ते में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी देगा।

अहम मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण

परियोजना के तहत गणेश दरवाजा से रामराजा मंदिर और वहां से लक्ष्मी मंदिर तक के समूचे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसमें बेहतर सड़कें, पथदर्शी साइनबोर्ड्स, विश्राम स्थल, स्वच्छता केंद्र और सौर ऊर्जा से चलने वाले प्रकाश स्तंभ शामिल होंगे।

विदेशी पर्यटकों में ओरछा की बढ़ती लोकप्रियता

पिछले दो सालों में ओरछा की ओर विदेशी पर्यटकों का रुझान लगातार बढ़ा है। वर्ष 2023-24 में 13,341 विदेशी पर्यटक ओरछा आए, जबकि वर्ष 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 14,107 हो गई। इसका सीधा असर यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े – एमपी के इंदौर में नगर निगम में नमाज पढ़ने पर मच गया बवाल

फिल्म इंडस्ट्री की पसंद बना ओरछा

ओरछा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सुंदरता ने अब सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित किया है। बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में ओरछा में शूट की जा रही हैं, जिससे इसकी पहचान देश और विदेश में और ज्यादा मजबूत हो रही है।

लोक संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

परियोजना के तहत न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि ओरछा की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प और बुंदेली व्यंजनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए अलग से बाजार और फूड स्ट्रीट्स विकसित की जाएंगी, जहां पर्यटक स्थानीय व्यंजन और कला का आनंद ले सकेंगे।

ये होगा बजट

  • श्रीराम राजा लोक योजना: 82.00 करोड़ रुपए
  • विरासत संरक्षण योजना: 99.92 करोड़ रुपए
  • स्वदेश दर्शन योजना: 25.00 करोड़ रुपए

Hindi News / Tikamgarh / जयपुर की तरह एक रंग में रंगेगा एमपी का ये शहर, बड़े प्लान पर चल रहा काम

ट्रेंडिंग वीडियो