scriptलड़की को लिफ्ट दी तो पड़े लेने के देने, ये है पूरा मामला.. | mp news Girl Took Lift From old man and demanded 10 lakh rupees | Patrika News
टीकमगढ़

लड़की को लिफ्ट दी तो पड़े लेने के देने, ये है पूरा मामला..

mp news: लड़की ने रास्ते में लिफ्ट मांगी तो बुजुर्ग ने बाइक पर बैठा लिया, कुछ दूर जाकर लड़की ने दिखाया असली रंग..।

टीकमगढ़Mar 28, 2025 / 06:03 pm

Shailendra Sharma

niwari
mp news: मध्यप्रदेश के निवाड़ी में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों से लिफ्ट मांगकर उन्हें झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करते था। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि उनकी महिला साथी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फरार युवतीही रास्ते में लोगों से लिफ्ट मांगती थी और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करती थी। बीते दिनों गिरोह ने एक बुजुर्ग से 10 लाख रूपये की मांग की थी जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था।

लिफ्ट देकर पड़े लेने के देने..


निवाड़ी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 24 मार्च 2025 को टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामकिशोर राजपूत बाइक से टेहरका जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगी। बुजुर्ग रामकिशोर ने मदद करने के इरादे से बाइक रोकी और लड़की को लिफ्ट दे दी लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही लड़की ने अपना असली रंग दिखा दिया। लड़की ने बाइक रुकवाई और अपने तीन साथियों को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने रामकिशोर को घेरकर उससे कहा कि 10 लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें

मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…



बेटा ग्रामीणों के साथ पहुंचा तो भागे आरोपी


आरोपियों के धमकाने पर डरे सहमे बुजुर्ग रामकिशोर ने अपने बेटे हरिशंकर को फोन कर 10 लाख रूपये लाने के लिए कहा। बेटा हरिशंकर ग्रामीणों के साथ जब रूपये लेकर पहुंचा तो ग्रामीणों को आता देख आरोपी बुजुर्ग की बाइक और मोबाइल लेकर मौके से भाग गए थे। जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनकी महिला मित्र की तलाश कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / लड़की को लिफ्ट दी तो पड़े लेने के देने, ये है पूरा मामला..

ट्रेंडिंग वीडियो