अंबिकापुर-बिश्रामपुर मार्ग पर कालीघाट मंदिर के पास चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम में अधूरे सडक़ निर्माण (Road blocked) से होने वाली परेशानी के मद्देनजर युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार ने पिछले दिनों 17 मार्च को सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर सडक़ चौड़ीकरण कार्य को जल्द ही पूर्ण कराए जाने की मांग की थी।
मांग पूर्ण नहीं होने 28 मार्च को पुन: सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन देकर मंदिर के पास चक्काजाम (Road blocked) किए जाने की बात कही गई थी। इसी तारतम्य में शनिवार को विक्की समद्दार के नेतृत्व में ग्रामीण कालीघाट मंदिर के पास एकत्र होकर चक्काजाम करने जैसे ही सडक़ पर बैठे, तभी अधिकारियों द्वारा चर्चा कर ग्रामीणों को समझाइश देकर उठा दिया गया।

तपन सिकदार, अभय लकड़ा, राजेश राय, भीमा सिंह, अभय खत्री, मीका मंडल, मंजू, आनंदी लकड़ा, शंकरी काजल सिकदार, प्रियंका, रीता, कुंती राजवंशी, दीपिका गोलदार, कौशल्या, जानकी, नीतू सरकार व अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें
Thar rider beaten: Video: थार से टक्कर के बाद कार सवार डॉक्टर ने भाई के साथ मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, खंभे से टकराकर फोड़ दिया सिर
Road blocked: 24 घंटे में मरम्मत का मिला आश्वासन
अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर मंदिर के पास का सडक़ निर्माण कार्य हेतु मरम्मत (Road blocked) करा दिया जाएगा, जिससे चैत्र नवरात्रि में यहां पर लगने वाले मेला व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकेगी। युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार ने बताया कि अधूरे सडक़ निर्माण से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धूल की परत जम जाने से मंदिर परिसर में धार्मिक आयोजनों को संपन्न कराने में काफी दिक्कत हो रही है।